ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: पेड़ के नीचे रहने को मजबूर मेकाहारा के मरीज, कौन ले सुध ? - मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेकाहारा में मरीज पेड़ के नीचे सोने को मजबूर हैं. मेकाहारा को कोरोना अस्प्ताल के रूप में डेवलप किया जा रहा है, जिसकी वजह से ऐसे हालत बने हैं.

bad condition of mekahara hospital
पेड़ के नीचे सोने को मजबूर मरीज
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 8:46 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉक डाउन ऐसी कहानियां सामने ला रहा है, जिसमें कुछ रुला रही हैं, कुछ रोंगटे खड़ी कर रही हैं, कुछ सोचने पर मजबूर और कुछ सिस्टम पर सवाल. हम आपको प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेकाहारा के कुछ मरीजों और उनके परिजनों की परेशानियां बता रहे हैं.

पेड़ के नीचे सोने को मजबूर मरीज

मेकाहारा को भी कोरोना अस्प्ताल के रूप में डेवलप किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो अस्पताल के सामने पेड़ के नीचे करीब 15 परिवार मिले. इनमें मरीज और उनके परिजन शामिल हैं. बच्चे से लेकर बजुर्ग तक यहां बैठे मिले. मरीजों का कहना है कि रात को उन्हें सोने की जगह तो मिल जाती है लेकिन दिन भर यहीं आम के पेड़ के नीचे ही बैठे रहते हैं.

'दिन में पानी तक लेने की इजाजत नहीं'

बिलासपुर से आई बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसकी सिकाई चल रही है. जिसती देर सिकाई चलती रहती है, उतनी देर उसे अंदर रहने दिया जाता है. इसके बाद बाहर भेज दिया जाता है. महिला ने बताया कि रात को सोने की जगह मिलती है और दिन में तो पानी के लिए भी नहीं जाने दिया जाता.

ऑपरेशन टला और लॉक डाउन हो गए...

वहीं जगदलपुर से आए मरीज के परिजन ने बताया कि उसके पिता को कैंसर है. ऑपरेशन होना था, जो टल गया. लॉक डाउन की वजह से वे न तो घर जा पा रहे हैं और न ही यहां रहने की कोई व्यवस्था है. लिहाजा ये पेड़ ही अब उनका सहारा है.

पेड़ के नीचे गुजारा करने को मजबूर

रायपुर की रहने वाली एक महिला बताती हैं कि उनकी कुछ दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी और बच्चे की मौत हो गई. उन्हें टाकें लगे हैं, जिसकी वजह से वे घर नहीं जा पा रही हैं. पेड़ के नीचे ही गुजर-बसर कर रही हैं.

रायपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉक डाउन ऐसी कहानियां सामने ला रहा है, जिसमें कुछ रुला रही हैं, कुछ रोंगटे खड़ी कर रही हैं, कुछ सोचने पर मजबूर और कुछ सिस्टम पर सवाल. हम आपको प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेकाहारा के कुछ मरीजों और उनके परिजनों की परेशानियां बता रहे हैं.

पेड़ के नीचे सोने को मजबूर मरीज

मेकाहारा को भी कोरोना अस्प्ताल के रूप में डेवलप किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो अस्पताल के सामने पेड़ के नीचे करीब 15 परिवार मिले. इनमें मरीज और उनके परिजन शामिल हैं. बच्चे से लेकर बजुर्ग तक यहां बैठे मिले. मरीजों का कहना है कि रात को उन्हें सोने की जगह तो मिल जाती है लेकिन दिन भर यहीं आम के पेड़ के नीचे ही बैठे रहते हैं.

'दिन में पानी तक लेने की इजाजत नहीं'

बिलासपुर से आई बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसकी सिकाई चल रही है. जिसती देर सिकाई चलती रहती है, उतनी देर उसे अंदर रहने दिया जाता है. इसके बाद बाहर भेज दिया जाता है. महिला ने बताया कि रात को सोने की जगह मिलती है और दिन में तो पानी के लिए भी नहीं जाने दिया जाता.

ऑपरेशन टला और लॉक डाउन हो गए...

वहीं जगदलपुर से आए मरीज के परिजन ने बताया कि उसके पिता को कैंसर है. ऑपरेशन होना था, जो टल गया. लॉक डाउन की वजह से वे न तो घर जा पा रहे हैं और न ही यहां रहने की कोई व्यवस्था है. लिहाजा ये पेड़ ही अब उनका सहारा है.

पेड़ के नीचे गुजारा करने को मजबूर

रायपुर की रहने वाली एक महिला बताती हैं कि उनकी कुछ दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी और बच्चे की मौत हो गई. उन्हें टाकें लगे हैं, जिसकी वजह से वे घर नहीं जा पा रही हैं. पेड़ के नीचे ही गुजर-बसर कर रही हैं.

Last Updated : Apr 10, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.