रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2020 के मौके पर राज्य अलंकरण सम्मान से अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाना है. साहित्य और आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान से इस साल पूर्व आईएएस डॉ. सुशील त्रिवेदी और वरिष्ठ साहित्यकार जीवन नाथ मिश्र को संयुक्त रूप से सम्मानित किया जा रहा है. डॉ. सुशील त्रिवेदी ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए गौरव की बात है.
'सुंदरलाल शर्मा के नाम से सम्मानित होना गर्व की बात'
उन्होंने पंडित सुंदरलाल शर्मा को याद करते हुए कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ में साहित्य की ज्योत जलाई थी. राजीम जैसे छोटे स्थान में बैठकर उन्होंने साहित्य लिखा और स्वतंत्रता संग्राम और समाज में परिवर्तन के लिए आंदोलन किया. साहित्य का जो मुख्य कार्य है, समाज को दिशा देना. डॉ. सुशील त्रिवेदी ने कहा कि वे पंडित सुंदरलाल शर्मा के नाम से सम्मानित होना गर्व की बात है.
भारत का 26वां राज्य छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ आज अपना 20वां जन्मदिन मना रहा है. 20 साल पहले आज के दिन मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ अस्तिव में आया था. 20 साल के छत्तीसगढ़ ने तमाम उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी, नक्सली हिंसा झेलते हुए भी ये प्रदेश विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है. कोरोना काल को देखते हुए इस साल राज्योत्सव का कार्यक्रम सीएम हाउस मनाया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल होंगे. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे.