रायपुर: लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य सरकार तमाम तरह के अभियान चला रही है. अलग-अलग विभागों को कई तरह की जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसी कड़ी में रायपुर जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों को भोजन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए 'डोनेशन ऑन व्हील्स' नाम का एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से डोनेशन ऑन व्हील्स और राहत प्रभारी ऑफिसर गौरव कुमार सिंह से ETV भारत ने खास बातचीत की.
गौरव सिंह ने बताया कि डोनेशन ऑन व्हील्स को रायपुर की तमाम सोसायटियों से सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को मदद मिल सके. वहीं स्वर्णभूमि सोसायटी के राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस संकट के दौर में जरूरतमंदों की मदद ही सच्ची सेवा है.
लोग कर रहे खूब सहयोग
डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रायपुर जिला प्रशासन की ओर से एक विशेष वाहन में दान में मिलने वाले सामानों को इकट्ठा किया जा रहा है. अलग-अलग सोसायटी और सामाजिक संगठन भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. इसके बाद इस राशन को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.