रायपुर : राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सब्जी बाजार में आज अचानक लोग तब चौंक गए, जब आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) उन्हें अपने साथ बाजार में सब्जी खरीदते देखे. उन्हें देखने लोग वहां जमा हो गए. सब्जी खरीदने लखमा अपने हाथ में एक कपड़े का थैला लेकर पहुंचे थे. वह सब्जी ठेले से प्याज सहित अन्य सब्जियां खरीदते नजर आए. हालांकि यह कांग्रेस का बढ़ती महंगाई को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन (Protest) था, लेकिन इस बीच लखमा सुर्खियों में बने रहे.
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन
बता दे कि पेट्रोल-डीजल, खाद्य पदार्थों, दाल, अनाज, खाद्य तेल, सब्जियों के बढ़े दामों, बेतहाशा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में अभिनव विरोध प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसजनों ने सब्जी दुकानों में जाकर सब्जियां खरीद कर महंगाई के खिलाफ जनता की आवाज उठाई. वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने शंकर नगर सब्जी बाजार में जाकर सब्जी खरीद कर महंगाई का विरोध किया.