ETV Bharat / state

चिंतन शिविर में भाजपा ने जशपुर से बड़े बाल वाले नंदकुमार साय को लाकर नचवाया, यह दुखद : लखमा - raipur news

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. इस बार उन्होंने भाजपा के चिंतन शिविर को लेकर तंज कसा है.

Excise Minister Kawasi Lakhma
आबकारी मंत्री कवासी लखमा
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:22 PM IST

रायपुर : प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. इस बार उन्होंने भाजपा के चिंतन शिविर (BJP contemplation camp) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जगदलपुर के आलीशान होटल में आदिवासी नेता नंदकुमार साय ढोल बाजा कर नाच रहे हैं, जो बेहद दुखद है. बस्तर में घोटुल, मेला और मड़ई में ढोल बजाकर नाचा जाता है, लेकिन वह तो आलीशान होटल (luxurious hotel) में नाच रहे हैं. भाजपा को बस्तर में नाचने और स्वागत करने के लिए भी आदिवासी नहीं मिला. इसलिए जशपुर से बड़ा बाल वाला नंदकुमार साय को लाकर नचवाया, यह दुखद है. इतने वरिष्ठ व्यक्ति को ऐसे नचाना गलत है. कवासी ने आगे कहा कि इन्हें ढोलक की भी पहचान नहीं, वह ढोल भी बस्तर का नहीं है.

किसानों की आत्महत्या को लेकर दिया बयान

कवासी लखमा ने यह बयान किसानों की आत्महत्या को लेकर भाजपा द्वारा उठाए गए सवाल के एक जवाब में दिया है.

रायपुर : प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. इस बार उन्होंने भाजपा के चिंतन शिविर (BJP contemplation camp) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जगदलपुर के आलीशान होटल में आदिवासी नेता नंदकुमार साय ढोल बाजा कर नाच रहे हैं, जो बेहद दुखद है. बस्तर में घोटुल, मेला और मड़ई में ढोल बजाकर नाचा जाता है, लेकिन वह तो आलीशान होटल (luxurious hotel) में नाच रहे हैं. भाजपा को बस्तर में नाचने और स्वागत करने के लिए भी आदिवासी नहीं मिला. इसलिए जशपुर से बड़ा बाल वाला नंदकुमार साय को लाकर नचवाया, यह दुखद है. इतने वरिष्ठ व्यक्ति को ऐसे नचाना गलत है. कवासी ने आगे कहा कि इन्हें ढोलक की भी पहचान नहीं, वह ढोल भी बस्तर का नहीं है.

किसानों की आत्महत्या को लेकर दिया बयान

कवासी लखमा ने यह बयान किसानों की आत्महत्या को लेकर भाजपा द्वारा उठाए गए सवाल के एक जवाब में दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.