रायपुर: प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री, भंडारण और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग ने रायपुर के भूमिया गांव में रोड चेकिंग के दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही गाड़ी से 50 पेटी शराब जब्त किया है.
फार्म हाउस से ड्रमों में मिली शराब
बेमेतरा में जेवरा गांव (अंधियार खोल) थाना नवागढ़ में आरोपी अनिल वर्मा के फार्म हाउस में 20 पेटी शराब मिली है. विभाग ने 180 लीटर शराब और 4 प्लास्टिक ड्रमों में भरी करीब 860 लीटर ओपी (स्प्रिट) जब्त किया है.
पढ़ें: शकरकंद के पैसे ना देने पर बेटे ने मां पर किया हमला, हुई मौत
चौकीदार गिरफ्तार
फार्म हाउस में बने मकान के सामने खड़ी एक गाड़ी में भरी 50 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब जब्त कर फार्म हाउस में कार्यरत चौकीदार कुलेश्वर गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकरण को विवेचना में लिया गया है.
पढ़ें: अवैध इमारती लकड़ी समेत ट्रैक्टर जब्त
लगातार हो रही कार्रवाई
मध्यप्रदेश से शराब के अवैध परिवहन का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई बार पुलिस प्रशासन ने ऐसी कई खेप को पकड़ा है. हाल ही में बीते मंगलवार को बलरामपुर में 691 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. मध्यप्रदेश से लाई जा रही शराब की सूचना पुलिस को मिली थी. इससे पहले भी पुलिस को झारखंड बैरियर से तस्करी की सूचना मिली थी. लगातार तस्करी की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट थी. अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर बैरियर लगाया. इसके बाद आने-जाने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच शुरू की गई.