रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों अवैध शराब की तस्करी जोरों पर चल रही है. प्रदेश के कई इलाके से तस्करी की खबरें आ रही हैं. आबकारी विभाग कार्रवाई भी कर रहा है. हाल ही में रायपुर आबकारी विभाग ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अधिकारियों ने 11 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है.
पढ़ें: शराब बिक्री की रकम में हेराफेरी मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई: कवासी लखमा
रायपुर आबकारी विभाग ने दो क्षेत्रों में कार्रवाई की है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया 11 लाख रुपये के अवैध शराब हरियाणा से लाया गया था. शराब को अवैध रूप से हरियाणा से मंगाकर रायपुर में खपाने की कोशिश थी, लेकिन आबकारी विभाग ने पानी फेर दिया.
पढ़ें: 1 लाख 80 हजार की अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी. करीब 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. रायपुर आबकारी विभाग ने रिंग रोड नंबर 1 पर कार्रवाई की है. जहां से 22 पेटी शराब जब्त की. दूसरी कार्रवाई गोगांव इलाके के गोडाउन में छापामार कार्रवाई की. करीब 77 पेटी शराब बरामद की गई. इसके पहले भी आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी.