रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सभी स्कूलों को बंद करने के शासन के आदेश के बावजूद मोवा स्थित आदर्श स्कूल में परीक्षाएं ली जा रही हैं. ETV भारत के माध्यम से जब शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के संज्ञान में ये मामला आया, तो उन्होंने कहा कि 'स्कूलों के लिए पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था, इसके बावजूद जिन स्कूलों में ऐसा हो रहा है उन पर कार्रवाई की जाएगी'.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य शासन ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था. शासन ने बोर्ड परीक्षा को छोड़कर सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश भी जारी किया था, बावजूद इसके आदर्श स्कूल में परीक्षा आयोजित की जा रही है.
स्कूल पर होगी FIR
इस मामले पर जब ETV भारत ने शिक्षा अधिकारी से बात की, तो उन्होंने कहा कि 'हम लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिन स्कूलों को संचालित किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. विभाग के संज्ञान में ऐसे और भी मामले आए हैं, जरूरत पड़ी तो इन स्कूलों के खिलाफ सरकार के आदेश की अवहेलना करने का मामला दर्ज कराया जाएगा'.