गुरुग्राम: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रमन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रमन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रमन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रमन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें मंगलवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके तुरंत बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ राजेश पूरी रमन सिंह का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक डॉ रमन सिंह की सेहत को लेकर अस्पताल जल्द ही मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकते हैं.