ब्रिटेन लौटकर बोले बोरिस जॉनसन, भारत-ब्रिटेन के बीच गहरे संबंध कायम
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा का संक्षिप्त विवरण दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देश हरित प्रौद्योगिकी पर एक साथ काम करने का विशाल एजेंडा साझा करते हैं. हम रक्षा सहयोग और व्यापार सौदे से विकास और समृद्धि लाएंगे. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
पीएम जम्मू कश्मीर दौरे पर 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे (lay foundation stone of projects worth rs 20k cr). वह राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सांबा के पल्ली गांव में संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
जरूरत पड़ी तो सीमा पार जाकर भी आतंकियों पर होगी कार्रवाई: राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) शनिवार को गुवाहाटी पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारतीय सशस्त्र (Indian Armed Forces) बल सीमा पार जाकर उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जो भारत के दुश्मन हैं. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
चीफ जस्टिस ने 'तुरंत फैसले ' की मांग पर जताई चिंता, कहा, इससे रियल जस्टिस को होगा नुकसान
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना ने तत्काल न्याय ( instant justice) की बढ़ती मांग पर चिंता जताई है. मद्रास हाई कोर्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को शिरकत करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि इंटेंट नूडल्स के इस दौर में लोग तुरंत इंसाफ की उम्मीद करते हैं . ऐसी उम्मीद रखने वाले यह नहीं जानते हैं कि अदालत अगर तरंत इंसाफ (instant justice) करने लगे तो रियल जस्टिस का नुकसान होगा. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
Bhupesh Baghel program today: भूपेश बघेल कांकेर को 183 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात
Bhupesh Baghel Kanker tour: सीएम भूपेश बघेल इस समय अलग-अलग क्षेत्रों का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. रविवार को सीएम कांकेर को करीब 200 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात देंगे. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
छत्तीसगढ़ की पहली हाईटेक सब्जी मंडी दुर्ग के धमधा ब्लॉक में खुली
Bhupesh Baghel inaugurated development works: भूपेश बघेल ने धमधा ब्लॉक को करीब 55 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात दी. इसके साथ ही धमधा के युवाओं के लिए फ्री कोचिंग खोलने का भी ऐलान किया है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
रायपुर में संविदा विद्युतकर्मियों पर लाठीचार्ज, भूपेश बोले-कोर्ट का आदेश मानना बाध्यता
सीएम भूपेश बघेल ने संविदा विद्युतकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बयान (lathi charge on contract electrical workers) दिया है. सीएम ने कहा कि जिस किसी को भी परेशानी है उसे कोर्ट जाना चाहिए. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
HDFC बैंक ने की शेयरधारकों को 1550 फीसदी लाभांश देने की घोषणा
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने शेयरधारकों को 1550 फीसदी यानी प्रति शेयर 15.50 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
भारतीय सेना ने अपने ट्विटर अकाउंट से हटाईं इफ्तार पार्टी की तस्वीरें
हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही आलोचना के बाद, भारतीय सेना ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इफ्तार पार्टी (Indian Army deleted pictures of the Iftar party) की तस्वीरें हटा ली हैं. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, KKR को 8 रन से हराया
आईपीएल 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से धूल चटाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की मदद से 155 रन बनाए थे. इस स्कोर के सामने केकेआर 20 ओवर में 148 ही रन बना पाई. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. गुजरात 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे