रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हर साल प्रदेश की महान विभूतियों को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाता है. हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली हस्तियों को यह सम्मान दिया जाता है. इस साल अपराध अनुसंधान के क्षेत्र में 'पंडित लखनलाल मिश्र' सम्मान से दिव्या शर्मा को सम्मानित किया गया है. दिव्या शर्मा राजधानी के तेलीबांधा थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं. दिव्या शर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि सम्मान पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान उन्हें उत्कृष्ट विवेचना के लिए दिया गया है.
दरअसल, तेलीबांधा थाना में डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. उसमें 4 दिनों के अंदर चार्जशीट पेश की गई थी और इस मामले पर 22 दिनों में जजमेंट आ गया था. छत्तीसगढ़ में यह पहला ऐसा केस था, जिसमें महिला संबधी अपराधों को लेकर बहुत जल्दी जजमेंट आया था.
यहां की महिलाएं मजबूत: दिव्या
दिव्या शर्मा ने कह कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की अगर बात की जाए, यहां की महिलाओं को कानून की समझ है. कई जगहों पर देखा गया है कि महिलाओं पर अत्याचार होने के बावजूद भी बहुत सी महिलाएं पीछे हट जाती हैं, लेकिन यहां की महिलाएं आगे आकर विरोध दर्ज कराती हैं. पुलिस विभाग भी ऐसी महिलाओं का लगातार सपोर्ट कर रहा है. साथ ही पीड़ित पक्ष को विधिक सहायता केंद्र के जरिये मुआवजा राशि और सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है.
EXCLUSIVE: 'छत्तीसगढ़ को खेल के क्षेत्र में काम करने की जरूरत, फंड का हो सही इस्तेमाल'
न्याय व्यवस्था हो मजबूत: दिव्या
दिव्या ने बताया कि लोगों के बीच अब कानून का डर नहीं है. यह जो चीज है ये पहले से चली आ रही है. किसी भी फैसले को आने में बहुत समय लगता था. तब तक संबंधित आरोपी बेल पर छूट जाया करते थे. जिससे उनकी भावना प्रबल हो जाती है. अगर त्वरित न्याय होने लगे तो और कठोर कानून लाया जाए तो ऐसा अपराध करने से पहले लोग डरेंगे.
नशा है बढ़ते अपराधों की वजह: दिव्या
दिव्या ने कहा कि बढ़ते अपराधों के पीछे की मुख्य वजह नशा है. बहुत से ऐसे अपराध देखे गए हैं, जिनमें नशे में रहकर छोटे बच्चे और युवा दिशाहीन हो रहे हैं. जो काम नहीं करना है, ऐसे कामों को कर रहे हैं. चोरी, चाकूबाजी की घटनाएं और अन्य अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं. कहीं न कहीं इसका मुख्य कारण नशा है. पुलिस भी नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और छत्तीसगढ़ में नशे इतने महंगे हैं, इसके लिए लोग पैसे की आवश्यकता होने के चलते चोरी और लूट की वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं.
महिलाओं को संदेश
दिव्या ने महिलाओं को संदेश दिया है कि महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस हर समय उनके सपोर्ट के लिए खड़ी है. साथ ही महिलाओं को अपने आप को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए. महिलाएं वह है जो पूरे समाज को पैदा करती हैं. महिला अपने आप में ही पुरुषों से 10 कदम आगे हैं.