रायपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन इस दौरान दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ में काम करने आए मजदूर यहां फंस गए हैं. काम बंद हो जाने के कारण इनके पास खाने-पीने तक की दिक्कत हो गई है. ऐसे में ETV BHARAT इनकी मदद के लिए आगे आया. रायपुर में ऐसे ही कई परिवारों को ETV BHARAT ने राशन और खाना मुहैया कराया.
गौरतलब है कि ETV BHARAT अपने हेल्पलाइन नंबर के द्वारा मिलने वाली शिकायतों को सामाजिक संगठनों और प्रशासन तक पहुंचाने का एक बड़ा जरिया बनकर उभरा है. हम जरूरतमंदों की बातों को जिम्मेदारों तक पहुंचाते हैं, ताकि गरीबों और असहाय लोगों को मदद मिल सके.
इसी क्रम में गुरुवार को अवंती विहार की स्लम बस्तियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मजदूरों ने रायपुर स्थित ETV भारत के ऑफिस पहुंचकर राशन नहीं होने की बात कही, जिसके बाद हमारी टीम ने ये बात तत्काल आनंद मार्ग संस्था तक पहुंचाई, जो पिछले कई दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में कई परिवारों को राशन और जरूरी सामान बांट रहे हैं.
ETV भारत का जताया आभार
बता दें कि जैसे ही आनंद मार्ग संस्था को इन मजदूरों के बारे में जानकारी मिली, उनके सदस्य तत्काल राशन और अन्य सामग्रियों के साथ रायपुर स्थित ETV भारत के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कई परिवारों को तत्काल राशन मुहैया कराई. इस मदद के लिए लोगों ने ETV भारत का आभार जताया.