रायपुर : नया रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में EOW ने दबिश दी है. पांच से ज्यादा अधिकारियों की टीम नान ऑफिस पहुंचकर दस्तावेजों को खंगालने में लगी है और घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है.
अधिकारियों की टीम चना, चावल, पीली मटर दाल से रिलेटेड फाइल्स देख रही है. इससे पहले 6 अगस्त को भी EOW की टीम ने नान के दफ्तर में दबिश देकर घोटालों से जुड़ी कई फाइलों को जब्त किया था.
पढ़ें- नान घोटालाः नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में EOW का छापा, कई फाइलें जब्त
खुल सकते हैं कई बड़े राज़
नान घोटाला मामले में साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने और नष्ट किए जाने की जानकारी मिली थी. SIT की टीम को पदस्थ अधिकारियों ने साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने की सूचना दी थी. माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद नान मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. कुछ और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.