रायपुर: सकरी में रायपुर नगर निगम की तरफ से कचरा डंप किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने रायपुर नगर निगम पर सख्त रूप अख्तियार कर लिया है.
दरअसल सकरी में कचरा डंप किए जाने पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त के खिलाफ परिवाद दायर करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने सकरी मामले में कड़ा निर्देश दिया है.
बता दें कि पर्यावरण संरक्षण मंडल के कचरा डंप करने को मना करने के बावजूद भी निगम ने सकरी में कचरा डंप किया था. राहवासियों की याचिका पर पर्यावरण संरक्षण मंडल ने निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम का पालन नहीं किए जाने पर केस दायर करने का आदेश दिया है.
पढ़े: टीएस सिंहदेव का CAB पर बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में नहीं लागू होगा नागरिकता संसोधन विधयक!
वहीं आईएएस शिव अनंत तायल के खिलाफ परिवाद दायर करने के आदेश से आईएएस लॉबी में हड़कंप मच हुआ है.