ETV Bharat / state

पेड़ों पर पेंटिंग को रोकने के लिए पर्यावरण प्रेमी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र - पर्यावरणविद् नितिन सिंघवी

पेड़ों पर पेंटिंग किए जाने से उनकी मौत को लेकर पर्यावरणविद् ने मुख्य सचिव को पत्र लखकर आपत्ति जताई है. पत्र में मुख्य सचिव से पेंटिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है.

letter to chief secretary to stop painting on trees
पेड़ों पर की गई पेंटिंग
author img

By

Published : May 24, 2021, 4:54 PM IST

रायपुर: पर्यावरणविद् नितिन सिंघवी ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखकर पर्यावरण से छेड़छाड़ को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने पत्र में लिखा गया है कि सरकारी विभाग और प्रदेश के नगरीय निकाय प्रशासन वृक्षों को मारने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहा है. सौंदर्यीकरण के नाम पर कई विभाग पेड़ों के तनों पर पेंटिंग करके पेड़ों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

letter to chief secretary to stop painting on trees
पेंटिंग की वजह से मर रहे पेड़

जानकारों के मुताबिक पेड़ों के तनों पर पेंट करना उनके लिए नुकसानदायक होता है. पेंट या रसायनिक मटेरियल तनों की छाल जरिए अंदर चले जाते हैं. जिससे उनके टिशु (ऊतक) और सेल (कोशिकाएं) की मृत्यु की संभावना बनी रहती है. कई बार इस तरह के रसायन या कैमिकल पेड़ों के पोषक तत्व और पानी को तनों तक पहुंचाने के काम को प्रभावित करते हैं.

गांधी उद्यान में पेंट से हुई पेड़ों की मृत्यु

नितिन सिंघवी ने रायपुर के गांधी उद्यान में पेड़ो की पेंट लगने से हुई मृत्यु की फोटो मुख्य सचिव को पत्र के साथ भेजी है. जिसमें दो अशोक के पेड़ पेंट लगाकर सौंदर्यीकरण करने करने के बाद मर गए.

letter to chief secretary to stop painting on trees
पेड़ के चारो ओर बना कंक्रीट पेवर

भिलाई में पेड़ों पर पेंट लगाने के लिए 38 लाख का खर्च

भिलाई के कुगदा खारून ग्रीन से लेकर जजगिरी मोड़ तक करीब 3 किलोमीटर तक 400 पेड़ों को सहेजने की दिशा में पेड़ों पर आकर्षित संस्कृति कलाकृतिया उकेरी जाने के की खबर चलाई गई थी. बताया गया था कि इससे संस्कृति को सहेजने का संदेश जाएगा. पेंटिंग के लिए प्रशासन ने करीब 38 लाख रुपये खर्च किए थे.

बेलगारी नाले में बह रही जहरीली राख से ग्रामीण परेशान, पर्यावरण विभाग ने लिया सैंपल

पेड़ों को पेंट करने का काम जारी

हाल ही में बूढ़ा तालाब परिसर में बड़े-बड़े पेड़ों पर पेंटिंग का काम चल रहा है. पेड़ों पर सेव नेचर, डोंट कट ट्री, सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम जैसे संदेश लिखने की भी प्लानिंग बताई गई है. इसके साथ ही दर्जनों और ऐसे पेड़ों पर बूढ़ा तालाब परिसर में पेंटिंग कराई जाएगी.

नहीं हो रहा आदेश का पालन

नवंबर 2019 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालक ने पत्र जारी करके पेड़ों के चारों तरफ एक मीटर वृत में लगी कंक्रीट पेवर को हटाने के आदेश दिए थे. साथ ही भविष्य में पेड़ों के चारों तरफ एक मीटर वृत में कोई भी कंक्रीट पेवर नहीं लगाने के आदेश दिए थे. पेड़ों के चारों तरफ कंक्रीट पेवर लगाने से पेड़ों की जड़ों में जाने वाला पानी और पौष्टिक तत्व जड़ों में नहीं जा पाते हैं. ऑक्सीजोन रायपुर में पेड़ों के चारों तरफ कंक्रीट पेवर लगाने से कई पेड़ मर चुके हैं. संचालक ने यह भी आदेश दिए थे कि पेड़ों पर लगे सभी वायर, साइन बोर्ड, विज्ञापन बोर्ड को हटाया जाए. पत्र में बताया गया है कि पूरे प्रदेश में संचालक के आदेश का पालन नहीं किया गया है. उसके विपरीत कई नई जगहों पर पेड़ों के चारों तरफ कंक्रीट और पेपर लगाने का काम किया गया है.

सिंघवी ने की अपील

सिंघवी ने मुख्य सचिव से निवेदन किया है कि बिना पेंट के पेड़ ज्यादा सुंदर दिखते हैं. पेड़ो की रक्षा के लिए सभी सरकारी विभागों को आदेशित करें कि पेड़ों के तनों में पेंट लगाने और पेड़ों के चारों तरफ लगे कंक्रीट पेवर बनाने के काम को रोका जाए.

रायपुर: पर्यावरणविद् नितिन सिंघवी ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखकर पर्यावरण से छेड़छाड़ को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने पत्र में लिखा गया है कि सरकारी विभाग और प्रदेश के नगरीय निकाय प्रशासन वृक्षों को मारने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहा है. सौंदर्यीकरण के नाम पर कई विभाग पेड़ों के तनों पर पेंटिंग करके पेड़ों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

letter to chief secretary to stop painting on trees
पेंटिंग की वजह से मर रहे पेड़

जानकारों के मुताबिक पेड़ों के तनों पर पेंट करना उनके लिए नुकसानदायक होता है. पेंट या रसायनिक मटेरियल तनों की छाल जरिए अंदर चले जाते हैं. जिससे उनके टिशु (ऊतक) और सेल (कोशिकाएं) की मृत्यु की संभावना बनी रहती है. कई बार इस तरह के रसायन या कैमिकल पेड़ों के पोषक तत्व और पानी को तनों तक पहुंचाने के काम को प्रभावित करते हैं.

गांधी उद्यान में पेंट से हुई पेड़ों की मृत्यु

नितिन सिंघवी ने रायपुर के गांधी उद्यान में पेड़ो की पेंट लगने से हुई मृत्यु की फोटो मुख्य सचिव को पत्र के साथ भेजी है. जिसमें दो अशोक के पेड़ पेंट लगाकर सौंदर्यीकरण करने करने के बाद मर गए.

letter to chief secretary to stop painting on trees
पेड़ के चारो ओर बना कंक्रीट पेवर

भिलाई में पेड़ों पर पेंट लगाने के लिए 38 लाख का खर्च

भिलाई के कुगदा खारून ग्रीन से लेकर जजगिरी मोड़ तक करीब 3 किलोमीटर तक 400 पेड़ों को सहेजने की दिशा में पेड़ों पर आकर्षित संस्कृति कलाकृतिया उकेरी जाने के की खबर चलाई गई थी. बताया गया था कि इससे संस्कृति को सहेजने का संदेश जाएगा. पेंटिंग के लिए प्रशासन ने करीब 38 लाख रुपये खर्च किए थे.

बेलगारी नाले में बह रही जहरीली राख से ग्रामीण परेशान, पर्यावरण विभाग ने लिया सैंपल

पेड़ों को पेंट करने का काम जारी

हाल ही में बूढ़ा तालाब परिसर में बड़े-बड़े पेड़ों पर पेंटिंग का काम चल रहा है. पेड़ों पर सेव नेचर, डोंट कट ट्री, सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम जैसे संदेश लिखने की भी प्लानिंग बताई गई है. इसके साथ ही दर्जनों और ऐसे पेड़ों पर बूढ़ा तालाब परिसर में पेंटिंग कराई जाएगी.

नहीं हो रहा आदेश का पालन

नवंबर 2019 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालक ने पत्र जारी करके पेड़ों के चारों तरफ एक मीटर वृत में लगी कंक्रीट पेवर को हटाने के आदेश दिए थे. साथ ही भविष्य में पेड़ों के चारों तरफ एक मीटर वृत में कोई भी कंक्रीट पेवर नहीं लगाने के आदेश दिए थे. पेड़ों के चारों तरफ कंक्रीट पेवर लगाने से पेड़ों की जड़ों में जाने वाला पानी और पौष्टिक तत्व जड़ों में नहीं जा पाते हैं. ऑक्सीजोन रायपुर में पेड़ों के चारों तरफ कंक्रीट पेवर लगाने से कई पेड़ मर चुके हैं. संचालक ने यह भी आदेश दिए थे कि पेड़ों पर लगे सभी वायर, साइन बोर्ड, विज्ञापन बोर्ड को हटाया जाए. पत्र में बताया गया है कि पूरे प्रदेश में संचालक के आदेश का पालन नहीं किया गया है. उसके विपरीत कई नई जगहों पर पेड़ों के चारों तरफ कंक्रीट और पेपर लगाने का काम किया गया है.

सिंघवी ने की अपील

सिंघवी ने मुख्य सचिव से निवेदन किया है कि बिना पेंट के पेड़ ज्यादा सुंदर दिखते हैं. पेड़ो की रक्षा के लिए सभी सरकारी विभागों को आदेशित करें कि पेड़ों के तनों में पेंट लगाने और पेड़ों के चारों तरफ लगे कंक्रीट पेवर बनाने के काम को रोका जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.