गरियाबंद: राजिम मंडी में 11 दिनों से चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. राइस मिलर की तरफ से किसानों का भुगतान 7 महीने से अटका हुआ था. जिसे लेकर किसान धरने पर बैठे हुए थे.
अधिकारियों और किसानों की बैठक हुई जिसमें राइस मिलर ने किसानों के 13 लाख रुपये का भुगतान किया और बचे हुए 19 लाख रुपये 4 महीने बाद देने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है.
7 महीने से अटका था भुगतान
बता दें कि किसानों ने 7 महीने पहले मंडी में धान बेचा था. जिसकी खरीदी एक राइस मिलर ने की थी. लेकिन भुगतान अब तक नहीं किया गया था. जिससे नाराज किसान राजिम मंडी बंद करके धरने पर बैठ गए थे.