रायपुर: केंद्र सरकार में पहली बार महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर कई सौगाते दी हैं. इसमें ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी कई तरह की छूट दी गई है. खासकर इलेक्ट्रिक कार की खरीदी पर ढाई लाख तक की छूट दी गई है. साथ ही डेढ़ लाख तक इनकम टैक्स में छूट भी देने का एलान किया है. इसे लेकर आटोमोबाइल सेक्टर में भी उत्साह का माहौल है.
प्रदूषण मिटाने में सहयोग मिलेगी इस गाड़ी
इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रदूषण मिटाने में जिस तरह मदद करती हैं. यही कारण है कि सरकार इसको प्रोत्साहन देने के लिए ये प्रयास किया है. आटोमोबाइल से जुड़े एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इलेक्ट्रिक कार सरकारी सब्सिडी और ईंधन के खर्च के हिसाब से बहुत बेहतरीन परिणाम दे सकती हैं.
पढ़ें- बजट 2019: पेट्रोल, डीजल पर उपकर में एक रुपये की बढ़ोतरी; सोना भी होगा महंगा
पूरी तरह गाड़ी पर निर्भर करता है
पेट्रोल और डीजल के मुकाबले तो वाकई इलेक्ट्रिक गाड़ियों से काफी फायदा हो सकता है. कई कंपनियां अच्छे माइलेज और बैटरी में भी 5 साल तक का भी दावा करती हैं, लेकिन ये पूरी तरह से गाड़ी पर निर्भर करता है कि किस गाड़ी का कैसा माइलेज है.
इलेक्ट्रिक का भविष्य है
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार आने वाले समय में आटोमोबाइल का भविष्य है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों के बाद ये कारे भविष्य में काफी सक्सेस होंगी. इन गाड़ियों से वायु प्रदूषण रुकने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा.
पढ़ें- BUDGET 2019 : डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम, कैसे चलाएंगे अपना काम
इलेक्ट्रिक में मेंटेनेंस कम लगेगा
जहां तक मेंटेनेंस की बात है, तो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इंजन मेंटेनेंस कम लगता है. क्योंकि ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन पर चलती हैं, तो इंजन ऑयल कास्ट और इंजन में फ्रिक्शन आदि तो बिल्कुल खत्म हो जाता है.
ई-रिक्शा जैसी इलेक्ट्रिक कारें
अभी मार्केट में ई-रिक्शा काफी सक्सेस हो चुका है. बड़ी संख्या में शहर से लेकर कस्बो तक में ई-रिक्शा चल रहे हैं. लोग भी इसमे चलना काफी पसंद कर रहे हैं. हर जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने की सुविधा नहीं मिल पाने की समस्याओं को दूर करने का भी सुझाव दिया गया है कि पेट्रोल पंप की तरह चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध कराई जाए.