रायपुर : नगरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है. विभाग ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए टीम गठित की है. सभी टीम दुर्गा पूजा के दौरान अपने-अपने जोन में बिजली चोरी पर नजर रखेंगी.
बिजली कंपनी ने शहर में इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जनता हेल्पलाइन नंबर से बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करा सकती है. साथ ही अधिकारियों ने समितियों को अस्थाई रूप से बिजली कनेक्शन लेने का आदेश भी जारी किया है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार मनाएगी राम सप्ताह, इन जगहों पर होगा आयोजन
LED लाइट का होगा ज्यादा उपयोग
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि LED की वजह से इस साल ट्रांसफार्मरों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा. बिजली विभाग ने राजधानी के 16 जोन में 11 केवी और 33 केवी के लाइन का रखरखाव का काम भी लगभग पूरा कर लिया है.
आवेदन जारी करना हुआ शुरू
'बिजली की अतिरिक्त खपत से घरेलू उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिन स्थानों में दुर्गा पंडाल की सजावट ज्यादा की जाएगी, उन स्थानों को चिन्हित कर दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्षों को आवेदन जारी करना शुरू कर दिया गया है'.