रायपुर: राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन को एकता परिषद का समर्थन दिया गया है. आज सुबह प्रयोग आश्रम तिल्दा से एकता परिषद के संस्थापक एवं सर्वोदय समाज के समन्वयक पीवी राजागोपाल किसान आंदोलन के समर्थन में मुरैना से शुरू होने जा रही पदयात्रा में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिला पहला गोधन एम्पोरियम, पढ़िए यहां क्या-क्या मिलेगा
मुरैना से निकलने वाली पदयात्रा में होंगे शामिल
17 दिसंबर को एकता परिषद के संस्थापक एवं गांधीवादी राजगोपाल पीवी राजगोपाल की अगुवाई में मुरैना से दिल्ली की ओर पद यात्रा शरू की जाएगी. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना से यह पद यात्रा दिल्ली की ओर रवाना होगी.
यात्रा के दौरान किसानों से करेंगे मुलाकात
पीवी राजागोपाल ने कहा कि मुरैना से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा निकाली जाएगी. जिस तरह से दिल्ली में किसान आंदोलन पर बैठे हैं उनके समर्थन में यह रैली निकाली जाएगी और दिल्ली पहुंचेंगे. इस बीच अलग-अलग क्षेत्रों में किसानों से भी मुलाकात की जाएगी.