रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय होता नजर आ रहा है. शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने एक युवक से 8 लाख रुपये की ठगी की.
सीनियर मैनेजर की नौकरी का दिया था झांसा
युवक ने नौकरी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रिज्यूम जमा किया था. जिसके बाद आरोपी ने युवक को अपने जाल में फंसाया और युवक से 8 लाख रुपये ठग लिए. महादेव घाट निवासी अनिल वर्मा को आरोपी ने सीमेंट कंपनी में बतौर सीनियर मैनेजर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया.
सर्विस के नाम पर राशि की मांग
दो अज्ञात मोबाइल धारकों ने खुद को निजी कंपनी का एचआर मैनेजर बताया. दोनों ने युवक को सीमेंट कंपनी में कंसाइनमेंट के काम के लिए पोस्ट बताई. आरोपियों ने अनिल से सर्विस, इंटरव्यू, दस्तावेजों की जांच सहित कंसेंट लेटर के नाम पर किस्तों में 8 लाख रुपये की मांग की. जिस पर अनिल ने उन्हें पैसे भी दे दिए.
पढ़ें: सावधान ! इस तरह साइबर ठगों के नियंत्रण में होगा आपका फोन और खाता हो जाएगा खाली
आरोपी करने लगे टाल-मटोल
जब अनिल ने ज्वाइनिंग लेटर की मांग की तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने अपना नंबर भी बंद कर दिया. जिसके बाद अनिल को लगा कि उसके साथ धोखा हो रहा है. अनिल ने पूरे मामले की शिकायत डीडी नगर थाना में की है.
साइबर सेल की टीम कर रही जांच
अनिल की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मोबाइल धारक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए, पुलिस ने खाता धारक के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. रायपुर की साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.