रायपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल में 14 दिसंबर को होने वाले रेल रोको आंदोलन से प्रदेश से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.
आंदोलन की वजह से रद्द गाड़ियां
- 16 दिसंबर को पुणे चलने वाली 12221 पुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 16 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 12859 मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 16 दिसंबर को कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 16 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 20822 सतरागाछी हमसफर रद्द रहेगी.
पढ़ें- रायपुर में चेस महाकुंभ, यूएस और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी पहुंचे
लेट से चलने वाली ट्रेनें
14 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और 14 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली 12152 हावड़ा कुर्ला एक्सप्रेस. ये दोनों गाड़ियां हावड़ा से 3 घंटा 15 मिनट देरी से रवाना की गई थी.