ETV Bharat / state

नौतपा का असर कम, बिलासपुर में तापमान 40.6 डिग्री के पार - नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान

25 मई से नौतपा की शुरुआत होने के साथ ही अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया. राजधानी रायपुर में मौसम साफ होने के साथ ही हल्के बादल छाए हुए थे. शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

effect of nautpa
नौतपा का असर कम
author img

By

Published : May 28, 2022, 9:37 AM IST

रायपुर: 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने के साथ ही अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. नौतपा के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 40 डिग्री के बीच बना रहा. अधिकतम तापमान बिलासपुर में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार की शाम को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर बदली बारिश के साथ ही झमाझम बारिश हुई थी. लेकिन शुक्रवार को राजधानी रायपुर में मौसम साफ होने के साथ ही हल्के बादल छाए हुए थे. शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हरियाणा में धूल भरी आंधी, बिहार से दक्षिण भारत तक हल्की बारिश के आसार

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के समय छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

दो-तीन दिनों में मानसून केरल पहुंचने की संभावना: मौसम विभाग ने बताया कि नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल है. वर्तमान मौसमी संकेत के अनुसार पश्चिमी हवा निम्न स्तर पर दक्षिण अरब सागर के ऊपर प्रबल और गहरा हो रहा है. सैटेलाइट इमेज के अनुसार केरल तट और उससे लगे दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बादलों का आगमन प्रारंभ हो चुका है. इसलिए अगले दो से 3 दिनों में केरल के ऊपर दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रारंभ होने की संभावना है. उसके साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून के अरब सागर के कुछ भाग और लक्ष्यदीप के ऊपर मानसून इस अवधि में सक्रिय होने की संभावना है.

प्रदेश के शहरों के तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 37.3 न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.

नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा गया था.

रायपुर: 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने के साथ ही अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. नौतपा के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 40 डिग्री के बीच बना रहा. अधिकतम तापमान बिलासपुर में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार की शाम को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर बदली बारिश के साथ ही झमाझम बारिश हुई थी. लेकिन शुक्रवार को राजधानी रायपुर में मौसम साफ होने के साथ ही हल्के बादल छाए हुए थे. शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हरियाणा में धूल भरी आंधी, बिहार से दक्षिण भारत तक हल्की बारिश के आसार

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के समय छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

दो-तीन दिनों में मानसून केरल पहुंचने की संभावना: मौसम विभाग ने बताया कि नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल है. वर्तमान मौसमी संकेत के अनुसार पश्चिमी हवा निम्न स्तर पर दक्षिण अरब सागर के ऊपर प्रबल और गहरा हो रहा है. सैटेलाइट इमेज के अनुसार केरल तट और उससे लगे दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बादलों का आगमन प्रारंभ हो चुका है. इसलिए अगले दो से 3 दिनों में केरल के ऊपर दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रारंभ होने की संभावना है. उसके साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून के अरब सागर के कुछ भाग और लक्ष्यदीप के ऊपर मानसून इस अवधि में सक्रिय होने की संभावना है.

प्रदेश के शहरों के तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 37.3 न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.

नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.