रायपुर: पूरे देश में लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है, तो वहीं शिक्षा समेत कई सेक्टर्स भी बुरी तरह प्रभावित हैं. लॉकडाउन में एजुकेशन सेक्टर में क्या परेशानियां हो रही हैं, इन सारे मुद्दों पर ETV भारत ने शिक्षाविदों, यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर्स और स्टूडेंट्स से बात की.
छात्रों ने बताया कि उनकी परीक्षा होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे स्थगित कर दिया गया. इसके चलते बहुत सारी परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि एकेडमिक ईयर भी आगे बढ़ता जा रहा है.
छात्र नहीं कर पाएंगे इंटर्नशिप
एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने प्लेसमेंट को लेकर कहा कि लॉकडाउन की वजह से बच्चों के कैंपस प्लेसमेंट पर असर पड़ सकता है. खासतौर पर ऐसी कंपनियां जो मार्च-अप्रैल के समय यूनिवर्सिटीज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती थीं, वे अब नहीं आ पाएंगी. इसके अलावा अंतिम वर्ष के छात्र कंपनियों में इंटर्नशिप करने जाते थे, वे भी अब लॉकडाउन के चलते नहीं जा पाएंगे.
प्लेसमेंट पर पड़ेगा असर
शिक्षाविद् शशांक शर्मा ने बताया कि हायर एजुकेशन में पढ़ रहे छात्रों को नुकसान पहुंचा है. जो छात्र फर्स्ट और सेकंड ईयर में हैं, उनका 4 से 6 महीने खराब होगा. वहीं जिन बच्चों का फाइनल ईयर है, सामान्य हालातों में उनका एग्जाम हो जाता. उन्होंने कहा कि अब कैंपस सेलेक्शन के लिए कंपनियां नहीं आएंगी, जिसके कारण इस बैच को झटका लगेगा. उन्होंने कहा कि कुछ स्टूडेंट्स का कैंपस सिलेक्शन लॉकडाउन के पहले हो गया था, उन्हें नुकसान हुआ है.