रायपुर: ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है. कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर ईडी के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. ईडी की टीम जिन जिन नेताओं के घर दबिश दी है, वहां कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध: छत्तीसगढ़ में ईडी ने आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी है. श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के घर भी ईडी पहुंची है. ऐसे में कांग्रेस नेता पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता उनके घर के बाहर बैठकर ईडी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बताया कि "देखिए आज देश के सामने बहुत से मुद्दे हैं. कुछ समय पहले अडानी का एक बहुत बड़ा घोटाला भी सामने आया. जिसमें लाखों करोड़ों रुपए गरीबों के डूब गए, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार उस पर छापा पड़वाने के बजाए यहां जब छत्तीसगढ़ में महाअधिवेशन कांग्रेस का हो रहा है और उस महाधिवेशन की जो तैयारियां चल रही है."
"छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी का फिजा बन रही है": कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बताया कि "उन तैयारियों को कमजोर करने के लिए हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के यहां छापा पड़वा रही है. इस देश में जहां प्रधानमंत्री स्वयं व्यापारी हो उस देश में कभी विकास नहीं हो सकता है. ऐसा हमारा मानना है. कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री जी की गठजोड़ अडानी के साथ दिख रही है और आज जब ईडी का छापा हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पड़ रहा है. आज महाधिवेशन से पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी का फिजा बन रही है. मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार तैयारी की है. हमारे महाधिवेशन में आज कांग्रेस का जन जन महाधिवेशन की तैयारी में लगा हुआ है. उस तैयारी को कमजोर करने के लिए आज ईडी का छापा हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर यहां पड़ा रही है."
"इन कार्रवाइयों का घोर विरोध करता हूं": कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बताया कि "इस महाधिवेशन के माध्यम से आज कांग्रेस का वातावरण पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे देश में बन रहा है. राहुल गांधी की पदयात्रा हुई है. उससे नरेंद्र मोदी की सरकार घबरा गई है और जिस प्रकार से अडानी का घोटाला सामने आया है. कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी की सरकार अपने आप को बैकफुट पर पा रही है और आज उसी मामले से पदयात्रा की जो सफलता है उसके ऊपर से ध्यान हटाने के लिए ये ईडी का छापा हमारे कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों के ऊपर पड़ रही है. मैं इन कार्रवाइयों का घोर विरोध करता हूं और आज देख रहे हैं कांग्रेस का जन जन, कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ हैं और हमें घृणित कार्यों का घोर विरोध करते है.
यह भी पढ़ें: Congress on Chhattisgarh ED raids: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, बदले की राजनीति से नहीं डरेगी पार्टी
इनके घर पड़ा छापा: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस रवि घोष, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी.