ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहली बार एब्सटीन एनोमली का ऑपरेशन, 26 साल की महिला को मिला जीवन दान - Ebstein anomaly operation for the first time in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पहली बार डॉक्टरों ने एक महिला की दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली का ऑपरेशन (Ebstein anomaly operation for the first time in Chhattisgarh) कर जान बचाई है. यह बीमारी करीब 2 लाख जन्म लिये बच्चों में किसी एक को होती है. इन मामलों में 13 प्रतिशत बच्चे जन्म लेते ही मर जाते हैं और 18 प्रतिशत बच्चे 10 साल की उम्र होते-होते तक मर जाते हैं. 20 साल की उम्र तक इस बीमारी से ग्रस्त करीब सारे मरीजों की मृत्यु हो जाती है. इस बीमारी में बच्चों के मरने का कारण हार्ट फेल्योर एवं धड़कनों का अनियंत्रित होना होता है.

26 year old woman got new life
26 साल की महिला को मिला जीवन दान
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:19 PM IST

रायपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने हार्ट की एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली का ऑपरेशन (Ebstein anomaly operation for the first time in Chhattisgarh) कर 26 वर्षीय महिला की जान बचाई है. यह ऑपरेशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश में पहली बार हृदय के ऑपरेशन में बोवाइन टिश्यु वाल्व का प्रयोग किया गया. फिर ऑपरेशन में मरीज को उसका ही खून चढ़ाया गया, जिसको ऑटोलॉगस ब्लड ट्रांसफ्युजन कहा जाता है. इस मेडिकल टीम का नेतृत्व हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू ने किया. यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में संभवतः किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में पहला ऑपरेशन है. अब महिला पूर्णतः स्वस्थ है और उसे अस्पताल ने घर जाने की परमिशन भी दे दी है.

क्या है एब्सटीन एनोमली बीमारी

यह हृदय की जन्मजात बीमारी है. जब बच्चा मां के पेट के अंदर होता है, उसी समय गर्भ के 6 हफ्तों में बच्चे के हृदय का विकास होता है. इसी हृदय के विकास में बाधा आने पर बच्चे का हृदय असामान्य हो जाता है. इसमें मरीज के हृदय का ट्राइकस्पिड वाल्व ठीक से नहीं बन पाता एवं दायां निलय (Right Ventricle) ठीक से विकसित नहीं हो पाता है. हृदय के उपर वाले चैम्बर में छेद (ASD) रहता है, जिसके कारण मरीज के फेफड़े में शुद्ध होने के लिये पर्याप्त मात्रा में खून नहीं जाता. इससे मरीज का शरीर नीला पड़ जाता है. इस बीमारी को क्रिटिकल कॉम्पलेक्स जन्मजात हृदय रोग (critical complex cyanotic congenital heart disease) कहा जाता है.

अजब-गजब...मौत के डर से मना कर रहा था युवक, चार लोगों ने पकड़कर लगवा दी कोरोना वैक्सीन

दो लाख जन्म लिये बच्चों में से किसी एक को होती है यह बीमारी

यह बीमारी करीब 2 लाख जन्म लिये बच्चों में किसी एक को होती है. इन मामलों में 13 प्रतिशत बच्चे जन्म लेते ही मर जाते हैं और 18 प्रतिशत बच्चे 10 साल की उम्र होते-होते तक मर जाते हैं. 20 साल की उम्र तक इस बीमारी से ग्रस्त करीब सारे मरीजों की मृत्यु हो जाती है. इस बीमारी में बच्चों के मरने का कारण हार्ट फेल्योर एवं धड़कनों का अनियंत्रित होना होता है. जबकि बीमारी का कारण गर्भावस्था के दौरान मां द्वारा लीथियम एवं बेंजो डाइजेपाम का उपयोग हो सकता है. इसके अलावा आनुवंशिकी भी एक कारण हो सकता है.


धीरे-धीरे नीला हो रहा था शरीर

यह महिला मरीज 25 साल की है और उसका शरीर कुछ समय से नीला पड़ रहा था. उसके शरीर में ऑक्सीजन सैचुरेशन 70 प्रतिशत के करीब आ रहा था. वह कई बार बेहोश हो चुकी थी. कुछ दिन पहले ही वह एसीआई के कार्डियोलॉजी विभाग में आयी. विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने इकोकार्डियोग्राफी महिला में हृदय की बहुत ही दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली की जांच की. फिर उसे कार्डियक सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू के पास रेफर किया गया. फिर उनके नेतृत्व में महिला का सफल ऑपरेशन किया गया.

कोरबा में चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

विशेष तकनीक से किया गया ऑपरेशन

डॉ. कृष्णकांत ने मरीज एवं रिश्तेदारों को बताया कि इस मरीज में हार्ट के ऑपरेशन में बोवाइन टिश्यु वाल्व की आवश्यकता होगी. ऑपरेशन में मरीज को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 4.5 लाख रुपये का लाभ मिला, जिससे उसके परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं आया. ऑपरेशन की सबसे अहम बात यह है कि इस मरीज को दूसरे व्यक्ति का खून नहीं चढ़ाया गया. बल्कि मरीज के अपने खून को ही ऑपरेशन के दौरान उसे लगाया गया. इस विशेष तकनीक को मेडिकल भाषा में ऑटोलॉगस ब्लड ट्रांसफ्युजन कहा जाता है. इसमें मरीज के एक यूनिट खून को 8 दिन पहले निकालकर कर ब्लड बैंक में प्रोसेस के लिए रख लिया जाता है और इसी ब्लड को ऑपरेशन के दौरान मरीज को लगाया जाता है.

ऑपरेशन में 10 प्रतिशत से भी कम होते हैं सफलता के चांस

इस ऑपरेशन में सफलता के 10 प्रतिशत से भी कम चांस होते हैं जबकि सर्जरी के बाद मरीज को पेसमेकर लगने की संभावना 50 प्रतिशत तक होती है. ऑपरेशन में मरीज को ट्राइकस्पिड वाल्व लगाया जाता है. इससे उसकी धड़कन को नियंत्रित करने वाले सर्किट को नुकसान पहुंचने की आशंका काफी बढ़ जाती है. अगर दिल के अंदर का यह सर्किट खराब जाए तो मरीज की धड़कन बहुत ही कम हो जाती है. इस परिस्थिति को चिकित्सा की भाषा में ब्रेडीकार्डिया कहा जाता है और पेसमेकर ही इसका एक मात्र इलाज है. जबकि इस पूरे ऑपरेशन में मरीज का यह सर्किट बचाने के लिए विशेष तकनीक का उपयोग किया गया. एसीआई की कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. तान्या छौड़ा ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.

रायपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने हार्ट की एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली का ऑपरेशन (Ebstein anomaly operation for the first time in Chhattisgarh) कर 26 वर्षीय महिला की जान बचाई है. यह ऑपरेशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश में पहली बार हृदय के ऑपरेशन में बोवाइन टिश्यु वाल्व का प्रयोग किया गया. फिर ऑपरेशन में मरीज को उसका ही खून चढ़ाया गया, जिसको ऑटोलॉगस ब्लड ट्रांसफ्युजन कहा जाता है. इस मेडिकल टीम का नेतृत्व हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू ने किया. यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में संभवतः किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में पहला ऑपरेशन है. अब महिला पूर्णतः स्वस्थ है और उसे अस्पताल ने घर जाने की परमिशन भी दे दी है.

क्या है एब्सटीन एनोमली बीमारी

यह हृदय की जन्मजात बीमारी है. जब बच्चा मां के पेट के अंदर होता है, उसी समय गर्भ के 6 हफ्तों में बच्चे के हृदय का विकास होता है. इसी हृदय के विकास में बाधा आने पर बच्चे का हृदय असामान्य हो जाता है. इसमें मरीज के हृदय का ट्राइकस्पिड वाल्व ठीक से नहीं बन पाता एवं दायां निलय (Right Ventricle) ठीक से विकसित नहीं हो पाता है. हृदय के उपर वाले चैम्बर में छेद (ASD) रहता है, जिसके कारण मरीज के फेफड़े में शुद्ध होने के लिये पर्याप्त मात्रा में खून नहीं जाता. इससे मरीज का शरीर नीला पड़ जाता है. इस बीमारी को क्रिटिकल कॉम्पलेक्स जन्मजात हृदय रोग (critical complex cyanotic congenital heart disease) कहा जाता है.

अजब-गजब...मौत के डर से मना कर रहा था युवक, चार लोगों ने पकड़कर लगवा दी कोरोना वैक्सीन

दो लाख जन्म लिये बच्चों में से किसी एक को होती है यह बीमारी

यह बीमारी करीब 2 लाख जन्म लिये बच्चों में किसी एक को होती है. इन मामलों में 13 प्रतिशत बच्चे जन्म लेते ही मर जाते हैं और 18 प्रतिशत बच्चे 10 साल की उम्र होते-होते तक मर जाते हैं. 20 साल की उम्र तक इस बीमारी से ग्रस्त करीब सारे मरीजों की मृत्यु हो जाती है. इस बीमारी में बच्चों के मरने का कारण हार्ट फेल्योर एवं धड़कनों का अनियंत्रित होना होता है. जबकि बीमारी का कारण गर्भावस्था के दौरान मां द्वारा लीथियम एवं बेंजो डाइजेपाम का उपयोग हो सकता है. इसके अलावा आनुवंशिकी भी एक कारण हो सकता है.


धीरे-धीरे नीला हो रहा था शरीर

यह महिला मरीज 25 साल की है और उसका शरीर कुछ समय से नीला पड़ रहा था. उसके शरीर में ऑक्सीजन सैचुरेशन 70 प्रतिशत के करीब आ रहा था. वह कई बार बेहोश हो चुकी थी. कुछ दिन पहले ही वह एसीआई के कार्डियोलॉजी विभाग में आयी. विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने इकोकार्डियोग्राफी महिला में हृदय की बहुत ही दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली की जांच की. फिर उसे कार्डियक सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू के पास रेफर किया गया. फिर उनके नेतृत्व में महिला का सफल ऑपरेशन किया गया.

कोरबा में चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

विशेष तकनीक से किया गया ऑपरेशन

डॉ. कृष्णकांत ने मरीज एवं रिश्तेदारों को बताया कि इस मरीज में हार्ट के ऑपरेशन में बोवाइन टिश्यु वाल्व की आवश्यकता होगी. ऑपरेशन में मरीज को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 4.5 लाख रुपये का लाभ मिला, जिससे उसके परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं आया. ऑपरेशन की सबसे अहम बात यह है कि इस मरीज को दूसरे व्यक्ति का खून नहीं चढ़ाया गया. बल्कि मरीज के अपने खून को ही ऑपरेशन के दौरान उसे लगाया गया. इस विशेष तकनीक को मेडिकल भाषा में ऑटोलॉगस ब्लड ट्रांसफ्युजन कहा जाता है. इसमें मरीज के एक यूनिट खून को 8 दिन पहले निकालकर कर ब्लड बैंक में प्रोसेस के लिए रख लिया जाता है और इसी ब्लड को ऑपरेशन के दौरान मरीज को लगाया जाता है.

ऑपरेशन में 10 प्रतिशत से भी कम होते हैं सफलता के चांस

इस ऑपरेशन में सफलता के 10 प्रतिशत से भी कम चांस होते हैं जबकि सर्जरी के बाद मरीज को पेसमेकर लगने की संभावना 50 प्रतिशत तक होती है. ऑपरेशन में मरीज को ट्राइकस्पिड वाल्व लगाया जाता है. इससे उसकी धड़कन को नियंत्रित करने वाले सर्किट को नुकसान पहुंचने की आशंका काफी बढ़ जाती है. अगर दिल के अंदर का यह सर्किट खराब जाए तो मरीज की धड़कन बहुत ही कम हो जाती है. इस परिस्थिति को चिकित्सा की भाषा में ब्रेडीकार्डिया कहा जाता है और पेसमेकर ही इसका एक मात्र इलाज है. जबकि इस पूरे ऑपरेशन में मरीज का यह सर्किट बचाने के लिए विशेष तकनीक का उपयोग किया गया. एसीआई की कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. तान्या छौड़ा ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.