रायपुर : प्रदेश के किसान आसानी से गेंदा फूल (marigold flower) की खेती कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है. गेंदा फुल की खेती करके प्रदेश के किसान अच्छी आमदनी और आय अर्जित कर सकते हैं. प्रदेश में गेंदा की दो प्रमुख किस्मों की खेती की जा सकती है. जिसमें अफ्रीकन गेंदा और फ्रेंच गेंदा प्रमुख है. अधिक बारिश और अधिक गर्मी के समय गेंदा की खेती नहीं हो पाती है. आइए जानते हैं गेंदा की खेती कैसे और कब करनी चाहिए. किस विधि से गेंदा की खेती की जाए जिससे अधिक पैदावार होने के साथ ही अधिक आमदनी भी किसान अर्जित कर सकते हैं.Earn millions by cultivating marigold flower
ये भी पढ़ें- लाख उत्पादन में छत्तीसगढ़ अव्वल, जानिए कैसे करें खेती
कब करनी चाहिए गेंदा की खेती: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के फूल वैज्ञानिक डॉक्टर समीर ताम्रकार का कहना है कि "साल में गेंदा फूल की खेती सितंबर अक्टूबर के महीने में और जनवरी से मार्च महीने के मध्य आसानी से प्रदेश के किसान कर सकते हैं. गेंदा फूल के बीज की बुवाई करने के 65 से 70 दिनों के बाद फल प्राप्त होने होने लगते हैं. पहले नर्सरी बनाकर पौधरोपण किया जाता है. गेंदे की खेती करते समय किसानों को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना होता है, कि अधिक बारिश और गर्मी के समय गेंदा फूल की खेती करते हैं. तो फूल की गुणवत्ता खराब हो जाती है. अफ्रीकन गेंदा को 60 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए. फ्रेंच गेंदा को 30 × 30 सेंटीमीटर की दूरी में लगाना चाहिए."