रायपुर: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग अपनी जरूरतों की सामान खरीदने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. त्योहारों के सीजन में सभी व्यापारियों को उम्मीद होती है कि उनकी सालभर की मेहनत, सालभर की कमाई इसी सीजन में निकलेगी. लेकिन अब आम बाजारों पर ई-कॉमर्स सेक्टर का अच्छा खासा प्रभाव दिखने लगा है.
ई-कॉमर्स सेक्टर ने पूरे देश के बाजारों में अपनी अच्छी पैठ जमा ली है. एक वक्त था जब लोग ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग करने से बचते थे. कहीं ना कहीं उन्हें डर होता था कि क्या वही चीज उन्हें मिलेगी जो वह मंगा रहे हैं या नहीं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. लोग ई-कॉमर्स साइट पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. वहां पर वैरायटी और कम दाम दोनों ही मिलते हैं. यही एक वजह है कि आज एक बड़ा सेक्टर ई-कॉमर्स की ओर प्रभावी हो रहा है. खासकर युवा सेक्टर ई-कॉमर्स की ओर बढ़ रहा है.
50 फीसदी घटा व्यापार
रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि बाजार पर ई-कॉमर्स का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग के चलते उनके व्यापार में 50 फीसदी कमी आई है. ऑनलाइन कम दाम पर उपलब्ध है. जबकि उन्हें उस रेट में मिल पाना मुश्किल होता है.
पढ़ें- 5.51 लाख दीपों से जगमग हुई श्री राम की अयोध्या, बना नया रिकॉर्ड
मोबाइल मार्केट सबसे प्रभावित
मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर मनोज सूद ने बताया कि मोबाइल सेक्टर में तो अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है. आज हर ब्रांड का मोबाइल जिस रेट में ऑनलाइन उपलब्ध है, उस रेट में तो वह हमें भी उपलब्ध नहीं होता. लोग अब आते हैं तो कंपेयर करते हैं कि बाजार से इस वेबसाइट में रेट कम है. लोगों को कन्वेंस कर पाने में उन्हें बहुत दिक्कत होती है. व्यापार अब 50 से 70 फीसदी तक प्रभावित हो रहा है और सबसे बड़ी दिक्कत है छोटे व्यापारी हैं उनके लिए है. जो ई-कॉमर्स कंपनी से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं.
ऑनलाइन मार्केट ने तोड़ी कपड़ा बाजार की कमर
कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंदर विधानी ने बताया कि लोग ऑनलाइन में सस्ता देखकर अट्रैक्ट होते हैं. लोगों को लगता है कि जैसी फोटो दिख रही है वैसा ही कपड़ा उन्हें मिल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होता. लोग कई बार ऑनलाइन शॉपिंग से ठगे जा रहे हैं और इससे काफी असर कपड़ा व्यापार में दिख रहा है. आज कपड़ों के लिए हजारों वेबसाइट उपलब्ध है. इससे व्यापारी काफी परेशान हो रहे हैं और करोड़ों का नुकसान उन्हें उठाना पड़ता है.