ETV Bharat / state

अब ई-चालान डिवाइस से तुरंत होगी नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई - ई चालान डिवाइस का उपयोग

रायपुर में यातायात के सभी अधिकारियों को जल्द ही ई-चालान डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को ई-चालान डिवाइस से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

e-challan device
ई-चालान डिवाइस
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 12:37 PM IST

रायपुर: यातायात विभाग में पदस्थ सभी अधिकारियों को जल्द ही ई-चालान डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा. यातायात के सभी अधिकारियों को ई-चालान डिवाइस से चालान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. ई-चालान डिवाइस का आरटीओ और एनआईसी से सीधा लिंक रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों को सीधा वर्चुअल कोर्ट भेजने की भी सुविधा रहेगी.

e-challan device will be available to all traffic officials in raipur
अधिकारियों को प्रशिक्षण
e-challan device will be available to all traffic officials in raipur
प्रशिक्षण देते अधिकारी

पढ़ें-शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन आज, आज की जा रही मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर रायपुर यातायात पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है. यातायात व्यवस्था को कारगर और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को स्मार्ट सिटी रायपुर से 30 ई-चालान डिवाइस दिया गया है. इस पर जल्द ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. ई चालान डिवाइस से कार्रवाई के लिए यातायात में पदस्थ समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. स्मार्ट सिटी रायपुर से ज्ञानेश्वर और परिवहन विभाग के एनआईसी से नाजिया ने प्रशिक्षण दिया. एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, एस एस विंध्यराज, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर और यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारियों ने ई-चालान डिवाइस से चालानी कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया. ई चालान डिवाइस आरटीओ और एनआईसी से सीधा लिंक रहेगा, साथ ही मौके पर परिसीमन शुल्क नहीं चुकाने पर चालान सीधा वर्चुअल कोर्ट प्रेषित किया जा सकेगा.

e-challan device will be available to all traffic officials in raipur
ई-चालान डिवाइस

डिवाइस की खासियत-

  • ई-चालान डिवाइस आरटीओ और एनआईसी से रहेगा लिंक.
  • नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो की जाएगी अपलोड.
  • क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से करना होगा पेमेंट.
  • ई चालान डिवाइस में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर तुरंत ही वाहन मालिक का विवरण आ जाएगा.
  • उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी इसी मशीन से हो जाएगी.
  • प्रत्येक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का दर्ज रहेगा रिकॉर्ड.
  • दोबारा उल्लंघन करने पर भुगतान करना होगा दोगुना समन शुल्क.

रायपुर: यातायात विभाग में पदस्थ सभी अधिकारियों को जल्द ही ई-चालान डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा. यातायात के सभी अधिकारियों को ई-चालान डिवाइस से चालान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. ई-चालान डिवाइस का आरटीओ और एनआईसी से सीधा लिंक रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों को सीधा वर्चुअल कोर्ट भेजने की भी सुविधा रहेगी.

e-challan device will be available to all traffic officials in raipur
अधिकारियों को प्रशिक्षण
e-challan device will be available to all traffic officials in raipur
प्रशिक्षण देते अधिकारी

पढ़ें-शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन आज, आज की जा रही मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर रायपुर यातायात पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है. यातायात व्यवस्था को कारगर और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को स्मार्ट सिटी रायपुर से 30 ई-चालान डिवाइस दिया गया है. इस पर जल्द ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. ई चालान डिवाइस से कार्रवाई के लिए यातायात में पदस्थ समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. स्मार्ट सिटी रायपुर से ज्ञानेश्वर और परिवहन विभाग के एनआईसी से नाजिया ने प्रशिक्षण दिया. एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, एस एस विंध्यराज, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर और यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारियों ने ई-चालान डिवाइस से चालानी कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया. ई चालान डिवाइस आरटीओ और एनआईसी से सीधा लिंक रहेगा, साथ ही मौके पर परिसीमन शुल्क नहीं चुकाने पर चालान सीधा वर्चुअल कोर्ट प्रेषित किया जा सकेगा.

e-challan device will be available to all traffic officials in raipur
ई-चालान डिवाइस

डिवाइस की खासियत-

  • ई-चालान डिवाइस आरटीओ और एनआईसी से रहेगा लिंक.
  • नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो की जाएगी अपलोड.
  • क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से करना होगा पेमेंट.
  • ई चालान डिवाइस में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर तुरंत ही वाहन मालिक का विवरण आ जाएगा.
  • उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी इसी मशीन से हो जाएगी.
  • प्रत्येक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का दर्ज रहेगा रिकॉर्ड.
  • दोबारा उल्लंघन करने पर भुगतान करना होगा दोगुना समन शुल्क.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.