रायपुर: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था. 27 जुलाई को सीएम भूपेश बघेल के निवास में हुई समीक्षा बैठक के बाद लॉक डाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई.
समयावधि कम होने से हो रही परेशानी
पढ़ें: लापरवाही से बढ़ा संक्रमण, लॉकडाउन का कड़ाई से करें पालन: भूपेश बघेल
व्यापारी और ग्राहक दोनों हो रहे परेशान
घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी नहीं मिल रहा राशन
मार्केट में पहुंचे ग्राहक ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से बाजार पहुंचे हैं लेकिन घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी सामान नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते असुविधा हो रही है.ग्राहकों का कहना है कि देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान राशन खरीदने को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी, लेकिन इस बार जिला प्रशासन की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन में राशन और जरूरत की चीजें लेने में परेशानी हो रही है. प्रशासन और राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि नागरिक आपूर्ति की चीजें मिलती रहे.
पढ़ें: सरोज पांडेय के बाद अब बीजेपी की इस नेता ने सीएम भूपेश को याद दिलाई जिम्मेदारी
लॉकडाउन से पहले पैनिक मार्केटिंग होने से सामान हुआ खत्म
वहीं व्यापारियों ने बताया कि जिस तरह से लॉकडाउन लगा, उससे पहले ही दुकानों में सामान खत्म हो गया हैं. ऐसे में दुकानों में जो ग्राहक आ रहे हैं उन्हें पूरा सामान नहीं मिल पा रहा है. रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान दुकान में शक्कर की भी कमी है. अगर जिला प्रशासन पहले ही सूचित करती तो वह होलसेल मार्केट से सामान खरीद कर ला सकते थे, लेकिन कम समय अवधि मिलने के चलते दुकानों में सामान नहीं पहुंच पा रहा है जिससे ग्राहकों को भी सामान नहीं मिल पा रहा हैं. व्यापारियों का कहना हैं कि जिला प्रशासन ने 2 दिन के लिए राशन दुकान खोलने के निर्देश दिए है, जो नाकाफी है, ऐसे में उन्हें समय अवधि बढ़ानी चाहिए.