रायपुर: लॉकडाउन के दौरान भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस ने सघन जांच की. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक 20 हजार वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है.
20 हजार वाहन चालकों से 60 लाख रुपए का जुर्माना
जिला | वाहनों की संख्या |
दुर्ग | 2000 |
रायपुर | 1600 |
सूरजपुर | 1800 |
बिलासपुर | 1700 |
मुंगेली | 1400 |
अन्य जिला | 900-1200 |
VIDEO: पंडरिया में टीआई ने सड़क पर गाया भजन, लोगों ने दूर से बजाई तालियां
लॉकडाउन में भी ट्रैफिक नियमों का नहीं पालन कर रहे लोग
डीएसपी ट्रैफिक, रायपुर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बाद भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई कर जुर्माना वसूली किया जा रहा है. कुछ मामलों में चेतावनी देने के बाद भी नियम नहीं मानने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया है.