रायपुर: नेल्लोर (Nellore) जिले के श्रीवासवी कन्याकपरमेश्वरी मंदिर (Srivasavi Kanyaka parameshwari Temple) समिति के सदस्यों ने मंदिर को 5.16 करोड़ रुपये के नोटों से सजाया है. कन्याका परमेश्वरी मंदिर (Kanyaka Parameshwari Temple) को 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10 रुपये के नए नोटों के साथ साथ 7 किलो सोने और 60 किलो चांदी से सजाया गया है.
मंदिर नेल्लोर शहर में स्टोन हाउस पेटा (Stone house peta) में स्थित है. मंदिर पूरी तरह से जुड़े हुए मंदिरों के साथ है. जिसे नोटों से सजाया गया है. बताया जा रहा है कि सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने मंदिर को नोटों के बंडलों से सजाया गया. वहीं देवी कन्याकपरमेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
नवरात्र 2021: देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों को भाते हैं अलग-अलग भोग-प्रसाद, जानें
मंदिर समिति के अध्यक्ष मुक्कला द्वारकानाथ और शासी निकाय के सदस्यों की ओर से विशेष प्रार्थना की गई. दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि इस मंदिर का बहुत अच्छे से सजाया गया है. जैसा हम देख सकते हैं कि नए नोटों से मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया था. मंदिर समिति के सदस्यों ने पूरे मंदिर को 5 करोड़ रुपए से सजाया है. मंदिर का पुनर्निर्माण भी आकर्षक ढंग से किया गया है. भक्तों के लिए की गई सभी सुविधाएं भी बेहद अच्छी हैं.
पश्चिम गोदावरी में भी सजावट
देवी सरन्नावरात्रु के भाग के रूप में पश्चिम गोदावरी जिले के निदामारु मंडल, मंडलापरु गांव में श्री उमा नीलकंठेश्वर स्वामी पंचायत क्षेत्र की मां, धन लक्ष्मी के अवतार में दिखाई दीं. मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर को 3.05 करोड़ रुपये के नोटों से सजाया है. इस सजावट में तरह-तरह के सिक्कों का भी इस्तेमाल किया गया है. चेब्रोलू मंडल, उंगुटुरु गांव के सरपंच रामधे लक्ष्मी सुनीता और राजाराव दंपत्ति ने बताया कि दशहरा उत्सव के हिस्से के रूप में देवी कनकदुर्गा को 10 लाख रुपये के नोटों से सजाया है.