रायपुर: छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में अरुण वोरा हिस्सा ले रहे थे. 2 दिन पहले विधानसभा में बजट के दौरान वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ फोटो सेशन में भी शामिल हुए थे.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ
फरवरी में स्कूल खुलने के बाद से छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस बीच गरियाबंद के वन विभाग दफ्तर में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. एक साथ 16 कर्मचारी संक्रमित मिले थे.
REALITY CHECK: जगदलपुर के स्कूलों में कोरोना से बचाव की कैसी है तैयारी ?
सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 256 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही 106 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 6 हजार 94 है. सोमवार को प्रदेश में 7 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. लोगों को सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है. प्रदेश में टीकाकरण चल रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
हाल के दिनों में मिले कोरोना संक्रमण के केस