रायपुर : नई रेल ट्रैक बिछाने का काम 4 मई से 10 मई तक किया जा रहा है. जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन उरकुरा और सरोना के स्टेशन से हो रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार और बुधवार के दिन राजधानी के रेलवे स्टेशन पर किसी भी ट्रेनों का संचालन नहीं होगा. ट्रेनों के परिचालन बंद होने और रूट डायवर्ट होने के बाद इसका सीधा असर राजधानी के बस स्टैंड पर देखने को मिला. यात्रियों की संख्या में लगभग 20% का इजाफा देखने को मिला है. इसके साथ ही दूसरे राज्य को जाने वाली बसों के किराए में भी लगभग 20 से 25% की वृद्धि हो गई है.
यात्रियों को हो रही परेशानी : बस का इंतजार कर रहे यात्रियों का कहना है कि "बस स्टैंड पर घंटों से बस का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेनों के रद्द होने और डायवर्ट होने के कारण यात्री बसों में काफी भीड़ हो रही है. गर्मी का मौसम भी है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस वाले किराया भी मनमाना वसूल रहे हैं."
बस यात्रियों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा : ट्रेन कैंसिल होने और ट्रेन डायवर्ट होने के कारण इसका सीधा असर बस स्टैंड पर देखने को मिला है. इसको लेकर जब हमने ट्रेवल एजेंसी के कुछ एजेंटों से बात की तो उन्होंने बताया कि "ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से यात्रियों की संख्या में लगभग 25% का इजाफा हुआ है. प्रदेश से बाहर जाने वाली बसों के किराए में भी लगभग 20 से 25% की बढ़ोतरी की गई है. पुणे, हैदराबाद, सोलापुर और इलाहाबाद जैसी जगहों के किराए में वृद्धि की गई है."
ये भी पढ़ें- रायपुर में मेगा ब्लॉक से बढ़ी रेल यात्रियों की मुश्किलें
कब तक बंद रहेगी ट्रेन : राजधानी के रेलवे स्टेशन पर गिने-चुने ट्रेनों का संचालन सोमवार को हुआ था. जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को राजधानी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. इसका सीधा असर राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड पर देखने को मिला. बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या में 20% का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों के किराए में लगभग 20 से 25% की वृद्धि कर दी गई है. 20 ट्रेनें कैंसिल होने के साथ ही 60 से अधिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. जो की रायपुर के उरकुरा और सरोना स्टेशन से अपने गंतव्य तक जा रही है.