रायपुर : छत्तीसगढ़ में शिक्षा के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. शिक्षकों के देरी से स्कूल आने की शिकायतें बच्चे करते रहते हैं. ताजा मामले में बच्चे शराबी शिक्षक से परेशान हैं. मामला प्रदेश की राजधानी रायपुर का है, जहां के टाटीबंध स्थित रोटरी नगर के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक आज गुरुवार को बाल दिवस के दिन भी शराब के नशे में स्कूल पहुंचा.
मामला महज इतना ही नहीं है कि शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि नशे में धुत शिक्षक की जगह उसकी 10वीं फेल पत्नी बच्चों को पढ़ाती है. ऐसे में बच्चों का भविष्य क्या होगा, ये आप भी सोच सकते हैं. बाल दिवस के मौके पर ETV भारत की टीम लोगों की शिकायत पर जब रोटरी नगर के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पहुंची, तो वहां का नजारा कुछ अलग ही था. सहायक शिक्षक शशिधर राव शराब के नशे में बैठा था.
पढ़ें- मुख्य सचिव ने धान खरीदी समेत विकास कार्यों पर पैनी नजर रखने के दिए निर्देश
इसके अलावा सहायक शिक्षक शशिधर राव की पत्नी, जिन्हें 10वीं फेल बताया जा रहा है, वह बच्चों को पढ़ा रही थी. स्कूल में एक और सहायक शिक्षक विरेंद्र धीवर पढ़ाते मिले, जिन्होंने बताया कि शशिधर आए दिन शराब पीकर ही स्कूल आता है. हालांकि उन्होंने कई बार शशिधर को समझाने की कोशिश की है, लेकिन वो उनका कभी नहीं सुनता है.