रायपुर: राजधानी रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से हैंड सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की है. ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने शैलेंद्र नगर के एक रिहायशी इलाके में दबिश देकर छापा मारा.
रिहायशी इलाके में चल रही थी अवैध सैनिटाइजर फैक्ट्री
शैलेंद्र नगर स्थित मकान में अवैध रूप से सैनिटाइजर फैक्ट्री चलाई जा रही थी. जहां बिना लाइसेंस सैनिटाइजर बनाने का काम किया जा रहा था.ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने भारी मात्रा में सैनिटाइजर, पैकिंग बॉटल, कैमिकल को बरामद किया है. जब्त कैमिकल को सैंपल लेने के बाद उसे लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कौन से कैमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था.
ऊंचे दाम पर मास्क और सेनेटाइजर बेचने वाले दुकानों पर औषधि विभाग का छापा
बिना लाइसेंस घर में बनाया जा रहा सैनिटाइजर
ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि सैनिटाइजर बनाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है, लेकिन इनके पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं है. अभी सैंपल लिया जा रहा है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा.
प्रशासन लगातार कर रही है कार्रवाई
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच लगातार बहुत सी कंपनियां हैं जो घरों में ही सैनिटाइजर बनाकर बेच रहे हैं. ऐसे में कई जहरीले पदार्थ का भी इस्तेमाल कर सैनिटाइजर में इस्तेमाल किया जा रहा है. जिला प्रशासन और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम लगातार ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है.