रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों अपराधों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है. लगातार वाहन चेकिंग सहित अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला रायपुर से सामने आया है. यहां शराब पीकर बुलेट चला रहे शख्स के खिलाफ पुलिस ने 29 हजार रुपए का चालान काटा है. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई की.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. महावीर नगर चौक पर शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराबी बुलेट चालक पर एक्शन लिया है. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ 29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वाहन चालक ने न सिर्फ शराब पीकर वाहन चलाया. बल्कि बुलेट का साइलेंसर मॉडिफाई करवाया था, जिसमें पटाखे की आवाज आ रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि बुलेट चालक के पास ना ही ड्राइविंग लाइसेंस था. ना ही बीमा के कागजात थे. वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के साथ अन्य धाराओं तहत कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई ट्रैफिक विभाग की ओर से की गई.
महावीर नगर चौक पर तेलीबांधा के यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह वाहन चेकिंग की ड्यूटी में लगे हुए थे. इस दौरान तेज रफ्तार बुलेट चलाते हुए अमलीडीह का रहने वाले अजीत महानंद वहां पहुंचा. पुलिस ने बुलेट को चेकिंग के लिए रोका. अजीत के पास कोई कागजात नहीं थे. वो शराब के नशे में थे. यही कारण है कि उसके खिलाफ 29 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया. -गुरजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी
चुनाव से पहले एक्शन मोड में पुलिस: बता दें कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पुलिस पहले से ही एक्शन मोड में है. लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ हो रही है. पूछताछ के दौरान आरोप तय होने पर गिरफ्तारी भी की जा रही है.