रायपुर: राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित ललित महल के सामने एक डंपर खाई में पलट गया. गाड़ी में रेत भरा हुआ था. गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी और सीधे पेड़ से जा टकराई. पेड़ में टकराने की वजह से गाड़ी का चालक केबिन में ही फंसा रह गया. जैसे ही ड्राइवर के गाड़ी में फंसे होने की खबर लगी तो मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और 108 के कर्मचारी पहुंच गए. जहां कड़ी मशक्कत के बाद वाहन चालक को 4 घंटे बाद बाहर निकाला गया. फिलहाल 108 के कर्मचारी ड्राइवर को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल लेकर रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: अभनपुर में हादसे के बाद भिलाई में पसरा मातम
4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, रेत से भरा ट्रक तेज रफ्तार में था. इसी बीच गाड़ी के सामने गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते सीधे पेड़ से टकरा गई, जहां चालक घंटों तक फंसा रहा. हालांकि पुलिस ने चालक को बाहर निकाल लिया है. इसके लिए पुलिस को करीब 4 घंटे लग गए. उसके बाद घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया.