रायपुर: एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज सुबह रायपुर (Draupadi Murmu on Raipur Visit) पहुंची. राष्ट्रपति चुनाव में वह अपने लिए समर्थन मांगने रायपुर आईं थी. द्रौपदी मुर्मू का रायपुर एयरपोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली. एयरपोर्ट से द्रौपदी मुर्मू रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची. इसके बाद एक निजी होटल में द्रौपदी मुर्मू ने बीजेपी, जनता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के विधायक और सांसदों से मुलाकात की. मुर्मू ने वापस एयरपोर्ट जाते समय कहा "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.(Draupadi Murmu on Raipur Visit Said Chhattisgarhiya Sable badhiya )"
"कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी को इस लायक समझा ही नहीं": जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो कहा, "जिस दिन राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू का नाम आया. उसी दिन हमने फैसला कर लिया था पहली बार एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनने का सम्मान मिलने जा रहा है. ऐसे में हमने उनको पूरा समर्थन दिया है. प्रदेश के जो बागी विधायक हैं, उनसे भी मैं अपेक्षा रखता हूं कि वह उनको समर्थन करेंगे". अमित जोगी ने कहा कि "कांग्रेस ने देश पर 60 साल राज किया. कभी किसी आदिवासी को इस लायक समझा ही नहीं. अब कोई आदिवासी नेता का नाम सामने आया है, उसको कांग्रेस रोकने का प्रयास ना करें."
"कांग्रेस की दृष्टि में आदिवासी तीसरे दर्जे के नागरिक": जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा, "कांग्रेस ने देश पर 60 साल से ज्यादा राज किया उनको एक आदिवासी नेता ऐसा नहीं दिखा जो इस पद के लायक हो. कांग्रेस की दृष्टि में देश का आदिवासी तीसरे दर्जे के नागरिक के सामान है. कांग्रेस आदिवासियों का उपयोग तो पूरा करते हैं, लेकिन जब पद देने की बात आती है तो उसको साइड कर देते हैं. आने वाले दिनों में हमारे जिला और ब्लॉक के कार्यकर्ता प्रदेश के आदिवासी नेताओं के यहां जाएंगे और उन पर दबाव बनाएंगे कि आप आदिवासी हो तो द्रौपदी मुर्मू को वोट दो." बीएसपी ने भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: रायपुर पहुंची द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
"कांग्रेस दलगत राजनीति से ऊपर नहीं उठ सकती": भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, " कांग्रेस दलगत राजनीति से ऊपर नहीं उठ सकती. कांग्रेस गलत तरीके से अलग-अलग समय पर आदिवासियों से समर्थन की बात करते हैं. जब कांग्रेस को वोट की जरूरत पड़ती है, तब वह आदिवासी समाज और पिछड़े वर्ग की बात करते हैं. लेकिन जब उनको कुछ देने की बात है तो पार्टी से हटकर कुछ अलग निर्णय लेने की क्षमता कांग्रेस में नहीं है." संजय श्रीवास्तव ने कहा कि "द्रौपदी मुर्मू को सभी दलों का समर्थन मिलेगा".