धार। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने CAA को लोगों को जोड़ने वाला कानून बताया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को जोड़ने वाला कानून है, यह देश को तोड़ने वाला कानून नहीं है. डॉ रमन सिंह धार जिले के मिलन महल में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को संबोधित करने के लिए आए थे, जहां उन्होंने यह बात कही.
प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का शुभारंभ डॉ रमन सिंह ने भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के नागरिकों को अधिकार देने का कानून है. यह देश को मजबूत करने के लिए और लोगों को जोड़ने का कानून है.
उन्होंने कहा कि इस कानून से पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को 70 साल बाद इस देश में मान-सम्मान, इज्जत और नौकरी के साथ में नागरिकता का अधिकार दिया जा रहा है. अब तक देश में जितने भी कानूनों में संशोधन हुआ, उन संशोधित कानूनों में से नागरिकता संशोधन कानून सबसे सर्वश्रेष्ठ संशोधन है.