रायपुर: चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. डीन डॉक्टर आभा सिंह को कार्यालय संचालनालय चिकित्सा शिक्षा रायपुर भेजा गया है. उनकी जगह डॉक्टर विष्णु दत्त को पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के डीन बनाए गए हैं. डॉक्टर दत्त वर्तमान में कार्यालय संचालनालय चिकित्सा रायपुर में पदस्थ थे.
![Dr. Dutt is the new Dean of Medical College raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-medical-7206772_02042020190819_0204f_1585834699_449.jpg)
डॉक्टर आभा सिंह वर्तमान में अधिष्ठाता पंडित जवाहर लाल नेहरू नीति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ थी. उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लेटर जारी करते हुए दोनों ही डॉक्टरों को उक्त स्थान पर पदस्थ किया है. लेटर जारी होते ही आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.