रायपुर: राजधानी से प्रदेश के अन्य शहरों के लिए घरेलू विमान सेवा का आज आगाज होने जा रहा है. राजधानी के विवेकानंद एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए पहली उड़ान भरी जा रही है. ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत की जा रही है.
केंद्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जगदलपुर एयरपोर्ट को 3C का कमर्शियल लाइसेंस दिया है. इस वजह से आज सुबह 10 बजे से ट्रायल के तौर पर 72 सीटों वाला एटीआर रायपुर से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेगा. विमान में अथॉरिटी के अफसर मौजूद रहेंगे. जिनमें एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट विभाग के दो, एटीएसईपी के दो और इलेक्ट्रिक विभाग का एक ऑफिसर रहेगा.
उड़ान भर उपकरणों की जांच
अथॉरिटी के अफसरों ने बताया कि ट्रायल लैंडिंग में इस बात की जांच की जाएगी कि रायपुर से जगदलपुर तक उड़ान में किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है. जगदलपुर एयरपोर्ट में लगाए गए उपकरण सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं इन उपकरणों की अफसरों ने गुरुवार को जांच की है. उनका दावा है कि सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने से रायपुर से जगदलपुर के लिए नई उड़ान शुरू कर दी जाएगी. उड़ान की जिम्मेदारी एयर एलाइंस को दिया गया है जो एयर इंडिया की ही एक सहायक एयरलाइंस है.