ETV Bharat / state

रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू, दिल्ली से आए 82 यात्री

रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू हो गई है. दिल्ली से पहली फ्लाइट रायपुर लैंड कर चुकी हैं, जिसमें 82 यात्री आए हैं. कोलकाता से आने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है.

Domestic airline starts from Raipur
रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:21 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:23 PM IST

रायपुर : सोमवार से घरेलू विमान सेवा शुरू कर दी गई है. रायपुर में डोमेस्टिक फ्लाइट का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि दिल्ली से पहली फ्लाइट रायपुर लैंड कर चुकी है, जिससे 82 यात्री आए हैं. कोलकाता और दिल्ली से आने वाली अन्य फ्लाइट रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता के रनवे पर पानी जमा होने की वजह से वहां से आने वाली फ्लाइट रद्द की गई है. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार को ऑपरेट नहीं हो पाई, जो कल से रायपुर आनी शुरू हो जाएगी.

रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू

कोरोना वायरस से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक निगरानी कड़ी है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी किया गया है.

यात्रियों को कहा गया है कि बोर्डिंग पास घर से ही मोबाइल में लेकर आएं. रायपुर में कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरियंस दिया जा रहा है. यहां ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी दो यात्री किसी भी वजह से या पेपर के माध्यम से एक-दूसरे को टच ना करें. मास्क पहनना अनिवार्य होगा, चाहे आप एयरपोर्ट पर हों या फ्लाइट में. हैदराबाद से आए हुए लोगों ने बताया कि आने-जाने में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है.

पढ़ें-आंध्र-बंगाल छोड़ देशभर में घरेलू विमान सेवाएं शुरू, अलग-अलग हवाई अड्डों से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोगों ने कहा कि पहले से ज्यादा सुविधा हुई है. लोगों के आने या गेट से बाहर जाने में पहले से ज्यादा सुविधा दी गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी ख्याल रखा जा रहा है. थर्मल स्कैनर से भी तापमान चेक किया जा रहा है. एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि यात्रियों की 100% वेब चेकिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरियंस दिया जाएगा.

पेड क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था

जिला नोडल ऑफिसर गौरव कुमार ने बताया कि यात्रियों के लिए शासन-प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. यात्रियों को क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. जो यात्री दूसरे राज्य से आए हैं, उनको होम क्वॉरेंटाइन के लिए और जो विदेशों से आ रहे हैं, उनके लिए पेड क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है.

रायपुर : सोमवार से घरेलू विमान सेवा शुरू कर दी गई है. रायपुर में डोमेस्टिक फ्लाइट का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि दिल्ली से पहली फ्लाइट रायपुर लैंड कर चुकी है, जिससे 82 यात्री आए हैं. कोलकाता और दिल्ली से आने वाली अन्य फ्लाइट रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता के रनवे पर पानी जमा होने की वजह से वहां से आने वाली फ्लाइट रद्द की गई है. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार को ऑपरेट नहीं हो पाई, जो कल से रायपुर आनी शुरू हो जाएगी.

रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू

कोरोना वायरस से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक निगरानी कड़ी है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी किया गया है.

यात्रियों को कहा गया है कि बोर्डिंग पास घर से ही मोबाइल में लेकर आएं. रायपुर में कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरियंस दिया जा रहा है. यहां ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी दो यात्री किसी भी वजह से या पेपर के माध्यम से एक-दूसरे को टच ना करें. मास्क पहनना अनिवार्य होगा, चाहे आप एयरपोर्ट पर हों या फ्लाइट में. हैदराबाद से आए हुए लोगों ने बताया कि आने-जाने में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है.

पढ़ें-आंध्र-बंगाल छोड़ देशभर में घरेलू विमान सेवाएं शुरू, अलग-अलग हवाई अड्डों से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोगों ने कहा कि पहले से ज्यादा सुविधा हुई है. लोगों के आने या गेट से बाहर जाने में पहले से ज्यादा सुविधा दी गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी ख्याल रखा जा रहा है. थर्मल स्कैनर से भी तापमान चेक किया जा रहा है. एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि यात्रियों की 100% वेब चेकिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरियंस दिया जाएगा.

पेड क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था

जिला नोडल ऑफिसर गौरव कुमार ने बताया कि यात्रियों के लिए शासन-प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. यात्रियों को क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. जो यात्री दूसरे राज्य से आए हैं, उनको होम क्वॉरेंटाइन के लिए और जो विदेशों से आ रहे हैं, उनके लिए पेड क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.