रायपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) रायपुर और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन सहित सभी छात्र सोमवार सुबह 11 बजे से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पार्किंग परिसर में अपनी सुरक्षा के लिए प्रोटेस्ट करेंगे.
बता दें कि आज सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी. वहीं आईएमए ने सोमवार सुबह 6 से मंगलवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है.
डॉक्टर्स का कहना है कि, 'हम शासन का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए मेडिकल कॉलेज में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे. आईएमए के चिकित्सा अधिकारी संघ, डेंटल एसोसिएशन और अन्य सामाजिक संगठनों का समर्थन करेंगे.
बता दें कि कोलकाता में हुए हिंसा के खिलाफ देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराया जाए. डॉक्टरों का कहना है कि यहां भी कई बार इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.