ETV Bharat / state

नेशनल हेल्थ समिट में छत्तीसगढ़ ने की अपनी आवाज बुलंद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - नेशनल हेल्थ समिट में छत्तीसगढ़

National Health Summit in Delhi दिल्ली में आयोजित नेशनल हेल्थ समिट में डॉक्टर राकेश गुप्ता ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है. इस समिट में स्वास्थ्यकर्मियों पर होने वाले हमलों को रोकने से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.

Dr Rakesh Gupta represented Chhattisgarh
नेशनल हेल्थ समिट में डॉ राकेश गुप्ता
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 9:30 PM IST

रायपुर: हाल ही में नई दिल्ली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इंडिया की ओर से नेशनल हेल्थ समिट का आयोजन किया गया था. इसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा हुई. ये चर्चा विस्तार से की गई. इसमें छत्तीसगढ़ की अगुवाई डॉक्टर राकेश गुप्ता ने की है.

डॉक्टर राकेश गुप्ता ने समिट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया: नेशनल हेल्थ समिट के बारे में एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के महासचिव अतुल सिंघानिया ने कई जानकारियां दी. उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए इस हेल्थ समिट में एएचपीआई छत्तीसगढ़ अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता शामिल हुए. समिट में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, महासचिव डॉ अनिल कुमार नायक, आगामी चयनित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर वी अशोकन थे. साथ ही एएचपीआई के पैट्रन डॉ एलेक्जेंडर थॉमस, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भाबातोश बिश्वास, डायरेक्टर जनरल डॉ. गिरिधर ज्ञानी सहित देश भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हुए. सभी ने अपनी-अपनी बात रखी.

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला गंभीर विषय: वहीं, डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि "स्वास्थ्य कर्मियों पर होने वाला हमला बेहद गंभीर विषय है. हमारे देश में एक मजबूत स्वास्थ्य सुविधा का ढांचा बनाने के लिए इस ज्वलंत विषय का समाधान बहुत जरूरी है. पूरे प्रस्ताव को दिल्ली डिक्लेरेशन का नाम दिया गया है. गहन विचार विमर्श के बाद एएचपीआई और आईएमए का केंद्रीय नेतृत्व इस प्रस्ताव को केंद्र शासन को सौंपेगा."

बता दें कि अक्सर अचानक अस्पताल में हुई मौत के बाद परिजनों की नाराजगी चिकित्सकों को झेलनी पड़ती है. कई बार परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं और डॉक्टरों से मारपीट भी करते हैं. इसके हल को लेकर दिल्ली में डॉक्टर राकेश गुप्ता ने विस्तार से चर्चा की है.

Uproar On Two Deaths In Ambikapur: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो मौतों पर बवाल, हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप, मामले में जांच शुरू
अगर बच्चों में दिखने लगे ये लक्षण तो समझ जाए गंभीर बीमारी माइकोप्लाज्मा निमोनिया का खतरा
कोरिया में हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों को मिला पैसा, लेकिन अधिकारियों को विभाग ने थमाया नोटिस, जानिए पूरी कहानी

रायपुर: हाल ही में नई दिल्ली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स इंडिया की ओर से नेशनल हेल्थ समिट का आयोजन किया गया था. इसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा हुई. ये चर्चा विस्तार से की गई. इसमें छत्तीसगढ़ की अगुवाई डॉक्टर राकेश गुप्ता ने की है.

डॉक्टर राकेश गुप्ता ने समिट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया: नेशनल हेल्थ समिट के बारे में एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के महासचिव अतुल सिंघानिया ने कई जानकारियां दी. उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए इस हेल्थ समिट में एएचपीआई छत्तीसगढ़ अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता शामिल हुए. समिट में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, महासचिव डॉ अनिल कुमार नायक, आगामी चयनित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर वी अशोकन थे. साथ ही एएचपीआई के पैट्रन डॉ एलेक्जेंडर थॉमस, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भाबातोश बिश्वास, डायरेक्टर जनरल डॉ. गिरिधर ज्ञानी सहित देश भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हुए. सभी ने अपनी-अपनी बात रखी.

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला गंभीर विषय: वहीं, डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि "स्वास्थ्य कर्मियों पर होने वाला हमला बेहद गंभीर विषय है. हमारे देश में एक मजबूत स्वास्थ्य सुविधा का ढांचा बनाने के लिए इस ज्वलंत विषय का समाधान बहुत जरूरी है. पूरे प्रस्ताव को दिल्ली डिक्लेरेशन का नाम दिया गया है. गहन विचार विमर्श के बाद एएचपीआई और आईएमए का केंद्रीय नेतृत्व इस प्रस्ताव को केंद्र शासन को सौंपेगा."

बता दें कि अक्सर अचानक अस्पताल में हुई मौत के बाद परिजनों की नाराजगी चिकित्सकों को झेलनी पड़ती है. कई बार परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं और डॉक्टरों से मारपीट भी करते हैं. इसके हल को लेकर दिल्ली में डॉक्टर राकेश गुप्ता ने विस्तार से चर्चा की है.

Uproar On Two Deaths In Ambikapur: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो मौतों पर बवाल, हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप, मामले में जांच शुरू
अगर बच्चों में दिखने लगे ये लक्षण तो समझ जाए गंभीर बीमारी माइकोप्लाज्मा निमोनिया का खतरा
कोरिया में हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों को मिला पैसा, लेकिन अधिकारियों को विभाग ने थमाया नोटिस, जानिए पूरी कहानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.