ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेपकांड : पुनीत गुप्ता ने भी SIT को नहीं दिया वॉइस सैंपल - आरोपी डॉक्टर पुनीत गुप्ता

अंतागढ़ टेप मामले पर डॉ पुनित गुप्ता SIT तो पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने वॉइस सैंपल नहीं दिया.

डॉक्टर पुनीत गुप्ता
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 12:12 PM IST

रायपुर: अंतागढ़ टेप मामले में आरोपी डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने भी SIT को वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया है. पुनीत गुप्ता SIT से नोटिस मिलने के बाद SIT ऑफिस पहुंचे तो थे, लेकिन उन्होंने वॉइस सैंपल नहीं दिया.

पुनीत गुप्ता ने भी SIT को नहीं दिया वॉइस सैंपल

SIT ऑफिस से बाहर निकलकर पुनीत गुप्ता ने कहा कि, 'मामला हाईकोर्ट में है इसीलिए कुछ भी नहीं बोलूंगा'. वहीं उनके वकील दिवाकर सिन्हा ने कहा कि, 'हमनें मामले में SIT गठन को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी है, लिहाजा वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं उठता है'.

पढ़ें- सुकमा : नक्सलियों की करतूत, CRPF जवानों के लिए सब्जी ले जा रहे ऑटो में लगाई आग

इससे पहले मामले में SIT ने अमित जोगी और अजीत जोगी को भी वॉइस सैंपल देने के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ने ही वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था. अमित जोगी ने तो SIT को ही फर्जी करार दे दिया था.

रायपुर: अंतागढ़ टेप मामले में आरोपी डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने भी SIT को वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया है. पुनीत गुप्ता SIT से नोटिस मिलने के बाद SIT ऑफिस पहुंचे तो थे, लेकिन उन्होंने वॉइस सैंपल नहीं दिया.

पुनीत गुप्ता ने भी SIT को नहीं दिया वॉइस सैंपल

SIT ऑफिस से बाहर निकलकर पुनीत गुप्ता ने कहा कि, 'मामला हाईकोर्ट में है इसीलिए कुछ भी नहीं बोलूंगा'. वहीं उनके वकील दिवाकर सिन्हा ने कहा कि, 'हमनें मामले में SIT गठन को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी है, लिहाजा वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं उठता है'.

पढ़ें- सुकमा : नक्सलियों की करतूत, CRPF जवानों के लिए सब्जी ले जा रहे ऑटो में लगाई आग

इससे पहले मामले में SIT ने अमित जोगी और अजीत जोगी को भी वॉइस सैंपल देने के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ने ही वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था. अमित जोगी ने तो SIT को ही फर्जी करार दे दिया था.

Intro:cg_rpr_sit punit gupta CG10001 fjk


Body:cg_rpr_sit punit gupta CG10001


Conclusion:cg_rpr_sit punit gupta CG10001
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.