रायपुर: अंतागढ़ टेप मामले में आरोपी डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने भी SIT को वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया है. पुनीत गुप्ता SIT से नोटिस मिलने के बाद SIT ऑफिस पहुंचे तो थे, लेकिन उन्होंने वॉइस सैंपल नहीं दिया.
SIT ऑफिस से बाहर निकलकर पुनीत गुप्ता ने कहा कि, 'मामला हाईकोर्ट में है इसीलिए कुछ भी नहीं बोलूंगा'. वहीं उनके वकील दिवाकर सिन्हा ने कहा कि, 'हमनें मामले में SIT गठन को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी है, लिहाजा वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं उठता है'.
पढ़ें- सुकमा : नक्सलियों की करतूत, CRPF जवानों के लिए सब्जी ले जा रहे ऑटो में लगाई आग
इससे पहले मामले में SIT ने अमित जोगी और अजीत जोगी को भी वॉइस सैंपल देने के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ने ही वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था. अमित जोगी ने तो SIT को ही फर्जी करार दे दिया था.