रायपुर/हैदराबाद : मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है. ऐसी कई मान्यताएं हैं जो मकर संक्रांति के दिन से जुड़ी हुई हैं.ऐसा कहा जाता है कि इस दिन स्नान और दान का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है. यदि कोई मकर संक्रांति के दिन लगन से पूजन और दान कर ले तो उसके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.आज हम आपको बताएंगे कि आप भूलकर भी मकर संक्रांति के दिन ऐसा काम ना करें जिससे आपका जीवन सुखमय होने के बजाए कष्टमय हो जाए.
मकर संक्रांति के दिन क्या ना करें :मकर संक्रांति के दिन गलती से भी नॉन वेज भोजन (नॉनवेज, लहसुन-प्याज) और शराब को हाथ न लगाएं. मकर संक्रांति का दिन बेहद पवित्र माना गया है, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. इस दिन शराब-नॉनवेज का सेवन पाप का भागी बनाएंगा और जीवन में कष्ट देगा. मकर संक्रांति के दिन दान करने का बहुत महत्व है. खासतौर पर तिल-गुड़, खिचड़ी का दान करना चाहिए. दान करने से ग्रह शुभ फल देने लगेंगे. काले तिल और गुड़ का दान शनि देव और सूर्य देव की कृपा दिलाएगा. आज के दिन घी में खिचड़ी बना कर दान करें. मकर संक्रांति के दिन बिना नहाएं और दान किए भोजन ग्रहण न करें. स्नान के लिए पानी में पवित्र नदियों का जल भी आप मिला सकते हैं. और आज के दिन खास कर सबसे पहले मां सरस्वती के सामने माथा झुकाएं.
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन क्या करें दान
मकर संक्रांति के दिन क्या करें :इस दिन गंगा जैसी किसी पवित्र नदी में स्नान करने से आपके समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. अगर आप नदी में स्नान करने बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो आप नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें डालकर स्नान कर सकते हैं.मकर संक्रांति के दिन मुख्य रूप से दाल और चावल से बनी खिचड़ी का दान करना शुभ होता है.इस दिन आप यदि खिचड़ी बनाकर गरीबों को दान करेंगे और इसका सेवन करेंगे तो आपके जीवन के लिए फलदायी होगा. इस दिन खिचड़ी खाना बहुत शुभ माना जाता है.मकर संक्रांति के दिन यदि आप सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है. सूर्य को जल देते समय आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य को जल देते समय पानी में कुमकुम और काले तिल जरूर मिलाएं.