ETV Bharat / state

रायपुर: ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण, दुर्घटना को रोकने के लिए जल्द किए जाएंगे उपाए - raipur district road safety committee

रायपुर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इस बैठक में ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना को रोकने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक उपाय करना था.

District Road Safety Committee inspected black spot in raipur
ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 3:30 PM IST

रायपुर: जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक में रायपुर शहर के ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना को रोकने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक उपाय करना था. जिस के परिपालन में एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय वर्मा, पुलिस विभाग से रत्ना सिंह भापुसे, एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, नगर निगम रायपुर से आभाष मिश्रा, परिवहन विभाग से अनिल कुमार, लोक निर्माण विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से टीम ने सर्वे किया गया.

District Road Safety Committee inspected black spot in raipur
पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

रायपुर के नेशनल हाईवे 53 में स्थित ब्लैक स्पॉट-पिंटू ढाबा सिरीखेड़ी, जिंदल इस्पात तिराहा, रिंग रोड 3 जंक्शन राजू ढाबा, मंदिर हसौद चौक, तेलीबांधा थाना, तिराहा रिंग रोड जंक्शन, वीआईपी तिराहा, जोरा लाभांडी सर्विस रोड और सुंदर नगर टोल प्लाजा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अल्पकालीन योजना जैसे चौक-चौराहों पर संकेतक बोर्ड, रोड मार्किंग, कैट्स आई, हाई मास्क लाइट और संपर्क मार्गों में रंबलर स्ट्रीप का निर्माण को प्राथमिकता से जल्द से जल्द पूरा करने समय सीमा तय की गई.

रायपुर: जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक में रायपुर शहर के ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना को रोकने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक उपाय करना था. जिस के परिपालन में एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय वर्मा, पुलिस विभाग से रत्ना सिंह भापुसे, एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, नगर निगम रायपुर से आभाष मिश्रा, परिवहन विभाग से अनिल कुमार, लोक निर्माण विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से टीम ने सर्वे किया गया.

District Road Safety Committee inspected black spot in raipur
पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

रायपुर के नेशनल हाईवे 53 में स्थित ब्लैक स्पॉट-पिंटू ढाबा सिरीखेड़ी, जिंदल इस्पात तिराहा, रिंग रोड 3 जंक्शन राजू ढाबा, मंदिर हसौद चौक, तेलीबांधा थाना, तिराहा रिंग रोड जंक्शन, वीआईपी तिराहा, जोरा लाभांडी सर्विस रोड और सुंदर नगर टोल प्लाजा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अल्पकालीन योजना जैसे चौक-चौराहों पर संकेतक बोर्ड, रोड मार्किंग, कैट्स आई, हाई मास्क लाइट और संपर्क मार्गों में रंबलर स्ट्रीप का निर्माण को प्राथमिकता से जल्द से जल्द पूरा करने समय सीमा तय की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.