रायपुर: तात्यापारा में नगर निगम के नल से पानी भरने के दौरान निकले सांप को महापौर प्रमोद दूबे ने सांप मानने से इंकार कर दिया है. महापौर ने उसे पेड़ का जड़ बताया है. शहर के अन्य वार्डों में निकल रहे कीड़ों को भी महापौर ने जड़ बताया है.
यह है मामला
राजधानी के तात्यापारा चौक के पास मोहल्ले में पानी भरने के दौरान नल से सांप निकला है. इसके बाद यहां के लोग काफी दहशत में हैं. सांप निकलने के बाद यहां के लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी यहां पर आए और पाइप लाइन की जांच कर चले गए.
पढ़ें : रायपुर: पीने के पानी में निकला सांप, नगर निगम कर रहा जांच
यह दावा किया था महापौर ने
कुछ दिनों पहले साफ पानी की रैकिंग में रायपुर को देश में पांचवां स्थान मिला था. इसके बाद महापौर ने इस रैकिंग में अगली बार पहला स्थान प्राप्त करने की बात कही थी, लेकिन लोगों का कहना है कि आज भी उन्हें साफ पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.