ETV Bharat / state

नल से निकले सांप पर मेयर प्रमोद दूबे ने कहा- जड़ है वो - problem of Raipur

राजधानी के तात्यापारा चौक के पास मोहल्ले में पानी भरने के दौरान नल से सांप निकला है. महापौर ने एक सुर में उसे पेड़ का जड़ बताया है.

नल से निकले सांप को रायपुर महापौर ने बता दिया पेड़ का जड़
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 7:59 PM IST

रायपुर: तात्यापारा में नगर निगम के नल से पानी भरने के दौरान निकले सांप को महापौर प्रमोद दूबे ने सांप मानने से इंकार कर दिया है. महापौर ने उसे पेड़ का जड़ बताया है. शहर के अन्य वार्डों में निकल रहे कीड़ों को भी महापौर ने जड़ बताया है.

यह है मामला
राजधानी के तात्यापारा चौक के पास मोहल्ले में पानी भरने के दौरान नल से सांप निकला है. इसके बाद यहां के लोग काफी दहशत में हैं. सांप निकलने के बाद यहां के लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी यहां पर आए और पाइप लाइन की जांच कर चले गए.

पढ़ें : रायपुर: पीने के पानी में निकला सांप, नगर निगम कर रहा जांच

यह दावा किया था महापौर ने
कुछ दिनों पहले साफ पानी की रैकिंग में रायपुर को देश में पांचवां स्थान मिला था. इसके बाद महापौर ने इस रैकिंग में अगली बार पहला स्थान प्राप्त करने की बात कही थी, लेकिन लोगों का कहना है कि आज भी उन्हें साफ पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

रायपुर: तात्यापारा में नगर निगम के नल से पानी भरने के दौरान निकले सांप को महापौर प्रमोद दूबे ने सांप मानने से इंकार कर दिया है. महापौर ने उसे पेड़ का जड़ बताया है. शहर के अन्य वार्डों में निकल रहे कीड़ों को भी महापौर ने जड़ बताया है.

यह है मामला
राजधानी के तात्यापारा चौक के पास मोहल्ले में पानी भरने के दौरान नल से सांप निकला है. इसके बाद यहां के लोग काफी दहशत में हैं. सांप निकलने के बाद यहां के लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी यहां पर आए और पाइप लाइन की जांच कर चले गए.

पढ़ें : रायपुर: पीने के पानी में निकला सांप, नगर निगम कर रहा जांच

यह दावा किया था महापौर ने
कुछ दिनों पहले साफ पानी की रैकिंग में रायपुर को देश में पांचवां स्थान मिला था. इसके बाद महापौर ने इस रैकिंग में अगली बार पहला स्थान प्राप्त करने की बात कही थी, लेकिन लोगों का कहना है कि आज भी उन्हें साफ पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

Intro:तात्यापारा में नल से पानी भरने के दौरान निकला था साप जिस पर महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि यह साप नहीं है जड़ है जड़ महापौर द्वारा यह भी बताया गया कि सिर्फ यहां ही नहीं कुछ और वार्डों में भी इसी तरह का पानी से कीड़ा निकल रहा है जिसे महापौर जड़ बता रहे हैं।Body:जब नगर निगम के महापौर का हि यह कहना है की पानी की पाइप में पेड़ के जड़ फस जाने से पाइप ब्लॉक हो जाती है और कभी-कभी घरों में जो पानी आता है उसमें भी पेड़ों के जड़ आ जाते हैं। Conclusion:इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह लोगों के घरों में पानी पहुंचता है और लोगों को साफ पानी पीने के लिए कैसे जूझना पड़ता है।
Last Updated : Nov 18, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.