दलपतसागर में अवैध कब्जे के मामले को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद आज विधानसभा के बजट सत्र में विधायक मोहन मरकाम ने अतिक्रमण के मुद्दे को उठाया. विधायक मोहन मरकाम के सवाल का जवाब देते राजस्व मंत्री ने कहा कि, 'मामले को संज्ञान में लाया गया, इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी'.
जेसीसीजे विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि, 'दलपतसागर जगदलपुर की सबसे बड़ी पहचान है, जिसका एक चौथाई हिस्सा अतिक्रमण कर लिया गया है. बड़ी-बड़ी कॉलोनियां बन गई हैं, जिसके विरोध में लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अवैध कॉलोनियों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है'.
जांच के दिए निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दलपतसागर में अबतक हुए अतिक्रमण की जांच करवाने के लिए राजस्व मंत्री को निर्देश दिए हैं.