रायपुर: प्रयागराज और रायपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई. प्रयागराज से पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंची. रायपुर के कर्नल सिद्दीकी इस उड़ान के पहले यात्री बने.
सालों दिन रहेगी सेवा
इंडिगो की यह सेवा सातों दिन रहेगी. प्रत्येक दिन एक फ्लाइट प्रयागराज से रायपुर पहुंचेगी और फिर 20 मिनट बाद वही प्रयागराज के लिए जाएगी.
पढ़ें- 10वीं और 12वीं की किताबें नहीं छापेगा छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम
गुलदस्ते से किया यात्रियों का स्वागत
आज की उड़ान में प्रयागराज के प्रथम यात्री रायपुर के निवासी कर्नल सिद्दीकी को फूलों का गुलदस्ता और उपहार देकर विधिवत उन्हें बोर्डिंग कार्ड सौंपा गया. प्रयागराज से प्रथम उड़ान के बाद रायपुर उतरने पर उसका पानी के फव्वारे से स्वागत किया गया. यात्रियों को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से तोहफा और स्वामी विवेकानंद पर लिखी एक किताब भेंट स्वरूप दी गई.